पाकिस्तान ने किया हत्फ़-9 मिसाइल का परीक्षण

हत्फ़ मिसाइल पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने हत्फ़-9 का सपळ परीक्षण किया (फाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान ने मंगलवार को सतह से सतह तक हमला करने में सक्षम मिसाइल हत्फ़-9 (एनएएसआर) का सफल प्रक्षेपण किया है.

यह परीक्षण चार-एक्स मिसाइलों की श्रृंखला में मल्टी ट्यूब लांचर से किया गया है.

पाकिस्तान के इंटर सर्विस जन संपर्क विभाग के मुताबिक़ इस मिसाइल की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है.

इससे पहले पाकिस्तान ने हत्फ़ की श्रृंखला में आठ मिसाइलों का परीक्षण किया है. <link type="page"><caption> हत्फ़-आठ मिसाइल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/05/120531_pakistan_hatf_rn.shtml" platform="highweb"/></link> में परमाणु हथियार ढोने की क्षमता है.

क्या है ख़ासियत

यह युद्ध के दौरान हमले का तुरंत जवाब देने की क्षमता से युक्त है और हाल में बन रही विपरीत परिस्थितियों के ख़तरे से निपटने में सक्षम है.

इस परीक्षण के दौरान पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल इशफाक़ परवेज़ कयानी, रणनीतिक योजना विभाग के निदेशक, सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट जनरल ख़ालिद अहमद किदवई और अन्य वैज्ञानिक, इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने इस <link type="page"><caption> मिसाइल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/05/120531_pakistan_hatf_rn.shtml" platform="highweb"/></link>के सफल परीक्षण पर टीम के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता में इज़ाफ़ा होगा.

प्रधानंमत्री नवाज़ शरीफ़ ने सेना को सतह से सतह तक मार करने में सक्षम मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए एक वक्तव्य में कहा गया कि इससे सेना की क्षमता में इज़ाफ़ा होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहाँ <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>