'पाक की बाबर-3 मिसाइल, निशाने पर है इंडिया'

ऑडियो कैप्शन, पाकिस्तान ने बाबर 3 क्रूज़ मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया है.
    • Author, राहुल बेदी
    • पदनाम, रक्षा विशेषज्ञ

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली अपनी पहली क्रूज़ मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया है.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि वह अपने पड़ोसियों की परमाणु रणनीति के जवाब में ऐसा कर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने रक्षा वैज्ञानिकों की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है और इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है.

पढ़िए रक्षा विशेषज्ञ राहुल बेदी का विश्लेषण

बाबर मिसाइल

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान के पास समुद्र से मार कर सकने वाली परमाणु क्षमता वाली मिसाइल नहीं थी. हालांकि बाबर-3 मात्र 450 किलोमीटर तक ही मार कर सकती है, लेकिन फिर भी इसे अहम विकास माना जाना चाहिए.

पाकिस्तान का ये तकनीकी विकास एंटी-इंडिया है यानी इसे भारत की परमाणु क्षमता को देखते हुए विकसित किया गया है.

बाबर 2

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बाबर 2

पनडुबब्बी से छोड़ी जा सकने वाली मिसाइल ख़तरनाक़ होती है क्योंकि ये छिपी हुई होती हैं और इसके बारे में पता नहीं लगता. यदि भारत ने कभी अपनी परमाणु क्षमता का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को तबाह भी कर दिया तो भी पाकिस्तान इस क्रूज़ मिसाइल के ज़रिए भारत पर हमला कर सकता है.

भारत के पास समुद्र, हवा और ज़मीन से मार करने वाली सभी तरह की मिसाइलें हैं. भारत ने हाल में परमाणु पनडुब्बी भी बनाई है.

भारत के पास समुद्र से मार कर सकने वाली ऐसी मिसाइलें हैं जिनकी रेंज 750 किलोमीटर है और वैज्ञानिक 3000-4000 किलोमीटर रेंज तक मार कर सकने वाली मिसाइलों पर काम कर रहे हैं. यानी भारत की परमाणु मिसाइल क्षमता पाकिस्तान से कहीं अधिक है.

(बीबीसी संवाददाता अमरेश द्विवेदी से हुई बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)