पुतिन ने ट्रंप का मन मोह लिया

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ़ की है.
ऐसा तब हुआ है जब पुतिन ने हैकिंग विवाद में अपने राजनयिकों के निष्कासन पर बदले की कार्रवाई नहीं करने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, @RealDonaldTrump
ट्रंप ने ट्वीट किया है, ''ग्रेट मूव ऑन डिले (बाय वी पुतिन)- मैं हमेशा से जानता था कि वो बहुत स्मार्ट हैं.''
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि 'रूस ग़ैर-ज़िम्मेदार कूटनीति' नहीं करेगा.

इमेज स्रोत, @RussianEmbassy
इन तमाम बयानों की पृष्ठभूमि ये है कि अमरीका ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हैंकिग संबंधी मामलों में रूस के 35 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था.
हालांकि रूस हैंकिग के आरोपों से इंकार करता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












