बर्लिन हमलाः ड्राइवर को 'कई घंटे पहले गोली मारी'

बर्लिन हमले के संदिग्ध जिहादी हमलावर अनीस आमरी ने जिस ट्रक को भीड़ के बीच घुसाया था, उसके पोलिश चालक लुकास अर्बन को कुछ घंटे पहले सिर में गोली मार दी गई थी.

जर्मन मीडिया में ड्राइवर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है.

19 दिसंबर को बर्लिन के क्रिसमस बाज़ार पर हुए हमले में ड्राइवर अर्बन समेत 12 लोग मारे गए थे.

लुकास अर्बन को चाकू भी मारा गया था और ऐसी ख़बरें आने के बाद कि उन्होंने और अधिक जानों को जाने से रोका, उनकी छवि एक हीरो जैसी बन रही थी.

उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार देने के लिए एक ऑनलाइन याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर मंगलवार तक 38,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए थे.

मगर एक स्थानीय समाचारपत्र का कहना है कि ट्रक हमले के दौरान उनके होश में होने की कोई संभावना नहीं थी.

अर्बन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का निष्कर्ष ये है कि उन्हें साढ़े चार से साढ़े पाँच बजे के बीच गोली मारी गई थी.

उनके बॉस और भतीजे का कहना है कि उनके साथ उनका अंतिम संपर्क लगभग चार बजे हुआ था.

क्रिसमस बाज़ार पर हमला रात आठ बजे के बाद हुआ और अख़बार का कहना है कि हो सकता है कि हमले के वक़्त तक वो जीवित हों, मगर इसके बाद भी उनकी हालत ऐसी नहीं रही होगी कि वो ट्रक की स्टियरिंग संभाल सकें.

37 वर्षीय अर्बन ने 40-टन का अपना ट्रक बर्लिन में पार्क किया हुआ था, जहाँ अगले दिन उन्हें ट्रक पर रखी स्टील की छड़ों को उतारना था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)