चीन ने जब्त किया अमरीकी समुद्री ड्रोन

इमेज स्रोत, US NAVY
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक अमरीका ने चीन से अनुरोध किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से जब्त ड्रोन पनडुब्बी लौटा दे.
अमरीका का आरोप है कि चीनी नौसेना ने गुरुवार को दक्षिणी चीन सागर से उसकी एक खोजी नौका को जब्त कर लिया है.
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक समुद्र में सर्वेक्षण करने वाला जहाज 'यूएसएनएस बोडिच' ड्रोन पनडुब्बी को हासिल करने को ही था कि तभी चीन ने इसे जब्त कर लिया.
अधिकारियों के मुताबिक 'ओशन ग्लाइडर' नाम के इस ड्रोन का इस्तेमाल पानी के खारेपन और तापमान का पता लगाने के लिए किया जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ़ डेविस ने पत्रकारों को बताया कि इसके जरिए जुटाए गए डाटा का इस्तेमाल पानी के अंदर के चैनल की जानकारी के लिए किया जाना था.
कैप्टन डेविस ने कहा, "इसे चीन ने जब्त कर लिया."
उन्होंने कहा, " ये यूयूवी (पानी के अंदर उपयोग होने वाला मानव रहित वाहन) दक्षिणी चीन सागर में वैध तरीके से मिलेट्री सर्वे कर रहा था. ये अमरीका की संपत्ति है और इसे हटाया नहीं जा सकता था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












