You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'संभव है कि एफबीआई प्रमुख ने क़ानून तोड़ा है'
अमरीकी सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता हैरी रीड ने कहा है कि ये संभव है कि हिलेरी क्लिंटन के ईमेल प्रकरण के बारे में एफ़बीआई निदेशक ने क़ानून का उल्लंघन किया है.
फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के प्रमुख जेम्स कूमी ने शनिवार को कहा था कि वो कुछ ईमेल की जांच कर रहे हैं जिनका संबंध संभवत: डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से हो सकता है.
उधर हैरी रीड ने एफ़बीआई निदेशक पर उस क़ानून को तोड़ने का आरोप लगाया है जिसके तहत अधिकारियों के चुनाव को प्रभावित करने पर प्रतिबंध है.
एफबीआई निदेशक जेम्स कूमी ने कहा है कि नई ईमेल और दोबारा जांच के बारे में उन्हें जानकारी इसलिए सार्वजनिक करनी पड़ी क्योंकि वो अमरीकी जनता को गुमराह नहीं करना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि वो पहले अमरीकी कांग्रेस को ये जानकारी दे चुके थे कि ईमेल मामले में जांच ख़त्म हो चुकी है, लेकिन नए ईमेल सामने आने के बाद दोबारा शुरू हुई जांच के बारे में जानकारी देना ज़रूरी था.
डेमोक्रैटिक नेता हैरी रीड ने एफबीआई निदेशक पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और रूसी सरकार के बीच कथित क़रीबी रिश्तों के बारे में जानकारी छिपाने का भी आरोप लगाया है.
अमरीका में आठ नवंबर को मतदान होना है कि और एफबीआई की हिलेरी के बारे में दी गई जानकारी के बाद सर्वेक्षणों में उनके और डोनल्ड ट्रंप के बीच का अंतर घटा है.
अपनी एक चुनाव प्रचार रैली में हिलेरी ने कहा, 'इस बात पर थोड़ी हैरानी होती है कि इस जांच की घोषणा चुनाव से महज़ दो हफ्ते पहले की गई और वो भी इतनी कम सूचनाओं के आधार पर हुई है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)