कहीं आपकी बीयर में मछली तो नहीं मिली है!

इमेज स्रोत, PA
- Author, लिएम बर्नेस
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
बहुत सारे लोगों को शायद पता नहीं होगा कि उनके पिंट ग्लास में जो बीयर है, उसमें मछली का प्रोडक्ट मिला हुआ हो सकता है.
ब्रिटेन में मौजूद उपभोक्ताओं का स्वतंत्र संगठन 'कैम्रा' शुद्ध बीयर के लिए आंदोलन चलाता है. वह बीयर बनाने वालों से इसके विकल्पों की तलाश करने को कह रहा है? लेकिन सवाल यह है कि आख़िर बीयर में मछली क्यों डाली जाती है?

इमेज स्रोत, Getty Images
अगर आप किसी से पूछेंगे कि बीयर में क्या होता है, तो शायद आपको जवाब मिलेगा होप, जौ, जई और पानी के अलावा थोड़ी सी ख़मीर.
शायद ही कोई कहे कि इसमें मछली का स्विम ब्लैडर भी होता है. इस ब्लैडर में एक तरह का जिलेटीन (अभ्रक) होता है, जो असल में औसतन हर बीयर में मिलाई जाती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसका इस्तेमाल 19वीं सदी से ही होता रहा है, जिससे बीयर साफ और चमकीला हो जाता है और यह पीने वालों को ज़्यादा आकर्षित करता है. इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर छोटे से लेकर बड़े शराब उत्पादक करते रहे हैं.
इसकी वजह से शाकाहारी और वीगन (जो किसी तरह के पशु उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करते हैं) को परेशानी होती है. हालांकि इनमें से ज़्यादातर लोगों को पीते वक़्त इसका ख़्याल भी नहीं रहता है.
शराब बनाने वाले ट्विस्टे बैरल ने 2014 में कंपनी बनने के बाद से ही, फ़ैसला कर रखा है कि वो इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इस कंपनी के मालिक टिम बोसवर्थ लंबे समय से शकाहारी हैं और दो साल पहले वो वीगन हो गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
वो कहते हैं, "जब मुझे पहली बार इसका पता चला हो मैं हैरान रह गया. इस पर बात करना भी घिनौना है, यहां तक कि मांस खाने वालों से भी इसका ज़िक्र करना बुरा लगता है."
उनका कहना है, "कोई भी यह जग ज़ाहिर नहीं करना चाहेगा कि वो बियर को मरी हुई मछली से साफ करता है. यह तो बीयर के बहुत सारे फ्लेवर को भी ख़त्म कर देता है."
बोसवर्थ का कहना है कि इस बात का कोई महत्व नहीं है कि बियर कैसी दिखती है.
साल 1997 में जब मैनचेस्टर में मार्बल ब्रेवरी शुरू हुई तो उस वक़्त शाकाहारियों के पसंद का बियर बनाने का कोई विचार नहीं था. लेकिन भरोसेमंद बनने के लिए यह कंपनी बीयर की सफ़ाई करने वाले चीज़ों से दूर रही.
इसकी वजह से शाकाहारियों ने कंपनी का साथ दिया और इससे कंपनी को भरोसेमंद ग्राहक भी मिल गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी साल कंपनी के प्रमुख बने जेम्स केम्प का कहना है कि अगर हम ऐसा नहीं करते तो हम कई ग्राहकों को खो देते.
उनका कहना है, "हम बीयर बनाने के दौरान ही इसे जहां तक संभव हो पाता है, उसे साफ करते हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है."
ब्रिटेन में बियर बनाने वालों की तादाद में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. साल 2009 में जहां इसकी संख्या सात सौ थी, वहीं इस साल यह 1500 से ज़्यादा हो चुकी है.
वहां बीयर की सफाई के लिए आयरलैंड के शैवाल के तैयार चीज़ों के अलावा भी बहुत कुछ बाज़ार में मौजूद है.

इमेज स्रोत, Getty Images
फिर भी बीयर की सफाई के लिए सबसे ज़्यादा मछली का इस्तेमाल क्यों होता है?
बीयर पर जानकारी रखने वाले पत्रकार और लेखक रोजर प्रोट्ज़ इसकी जड़ 19वीं सदी में देखते हैं. उस वक़्त बीयर ने पोर्टर और स्टाउट जैसी शराब को लोकप्रियता के मामले में बड़ी चुनौती दी.
उस वक्त पारदर्शी ग्लासों ने मिट्टी, चीइनीज़ और धातु के बने शराब के ग्लासों को पीछे धकेल दिया.
रोजर कहते हैं, "यह आज भी बरक़रार है और बीयर को कम से कम समय में तैयार करने का एक दबाव बना हुआ है."
वो कहते हैं, "ख़ासकर पब्स के इस दौर में लोगों को जल्द से जल्द बियर चाहिए और इसमें अभ्रक बहुत मदद करता है. "

इमेज स्रोत, VEGETARIAN SOCIETY
प्रोट्ज़ 25 साल से शाकाहारी हैं. वो ज़्यादा से ज़्यादा बियर कंपनियों को भरोसे पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और स्वाभाविक तौर पर शाकाहारी समाज पूरे उत्साह से इसका समर्थन करता है.
वेज़िटेरिन सोसाइटी के जॉन सूनाय कहते हैं, "मछली के स्विम ब्लैडर का इस्तेमाल शाकाहारी बियर पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी निराशा की बात है, क्योंकि इसके इस्तेमाल को पहचानने का तरीका बहुत ही कम है."
एक बार जब बियर बनाने वाले बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होने वाले इस स्विमिंग ब्लैडर का इस्तेमाल बंद करने लगेंगे तो क्या आज जो बियर बड़ी मात्रा में बनाई जा रही है वो गुज़रे ज़माने की बात हो जाएगी?

बोसवर्थ कहते हैं, "मुझे लगता है कि क्राफ़्ट बियर रिवॉल्यूशन की वजह के कई बियर कंपनियों ने मछली के स्विम ब्लैडर का इस्तेमाल बंद कर दिया है. लोग अब इस विचार से दूर जा रहे हैं कि बियर को साफ होना ही चाहिए."
वो कहते हैं, "कोई साफ बियर ही पीना चाहता है तो यह उसके ऊपर है. ग्राहकों की ज़्यादा जागरूकता से ही बदलाव आएगा और मुझे लगता है कि दबाव अभी बना हुआ है."
बोसवर्थ का कहना है, "अगर आप शाकाहारी नहीं हैं, तो भी इस बात से ज़रूर हैरान होंगे कि लोग बियर साफ करने के लिए मछली के ब्लैडर का इस्तेमाल क्यों करते हैं?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












