ईयू और ब्रिक्सिट: क्या है कहानी

- Author, ब्रायन व्हीलर और एलेक्स हंट
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
2015 आम चुनावों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने वादा किया था कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो जनमत संग्रह कराएंगे.
उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद और यूके इंडिपेंडेंस पार्टी लगातार दबाव बना रही थी कि जब से ब्रिटेन ने 1975 में ईयू में रहने के <link type="page"><caption> पक्ष में वोट किया</caption><url href="http://news.bbc.co.uk/onthisday/hi/dates/stories/june/6/newsid_2499000/2499297.stm" platform="highweb"/></link>, ब्रिटेन की ईयू में कभी चली ही नहीं.
उन लोगों ने तर्क रखा कि तब से लेकर अब तक यूरोपीय संघ काफ़ी बदल गया है और ब्रिटेन के लोगों की ज़िन्दगियों पर उनका ज़्यादा नियंत्रण हो गया है.
कैमरन ने कहा, "अब समय आ गया है कि ब्रिटेन के लोगों की बात सुनी जाएं. समय आ गया ब्रिटेन की राजनीति में यूरोपीय सवाल पर निर्णय लिया जाए."

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय संघ, जिसे अक्सर ईयू कहा जाता है, <link type="page"><caption> 28 यूरोपीय देशों</caption><url href="http://europa.eu/about-eu/countries/index_en.htm" platform="highweb"/></link> की आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी है.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का निर्माण हुआ.
इसके पीछे सोच ये थी कि जो देश एक साथ व्यापार करेंगे वो एक दूसरे के खिलाफ़ युद्ध करने से बचेंगे.
तब से लेकर अब तक ये एक बाज़ार के तौर पर विकसित हुआ. इसके तहत इन देशों में सामान और लोगों की बेरोक टोक आवाजाही होने लगी मानों सभी सदस्य देश एक पूरा देश हों.

इमेज स्रोत, Reuters
इसकी अपनी मुद्रा है, यूरो, जो 19 सदस्य देश इस्तेमाल करते हैं. इसकी अपनी संसद भी है.
ये संघ अब कई क्षेत्रों में अपने नियम बनाते हैं, जिसमें पर्यावरण, परिवहन, उपभोक्ता अधिकार और मोबाइल फोन की कीमतें <link type="page"><caption> तक तय करते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/guides/zgjwtyc" platform="highweb"/></link>.
"क्या ब्रिटेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बने रहना चाहिए या यूरोपीय संघ <link type="page"><caption> छोड़ देना चाहिए</caption><url href="http://www.bbc.com/news/uk-scotland-20512743" platform="highweb"/></link>"
ब्रेक्सिट शब्द का मतलब है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ छोड़ेगा. इसमें ब्रिटेन और छोड़ेगा शब्द को मिलाकर एक शब्द बनाया गया है, ब्रिक्सिट.
बिल्कुल उसी तरह जैसे पहले ग्रीस के यूरोपीय संघ छोड़ने की बात उठी तो ग्रिक्सिट शब्द बना.

ये लोग सोचते हैं कि यूरोपीय संघ ब्रिटेन को पीछे खींच रहा है. उनके मुताबिक ईयू व्यापार के लिए बहुत सारी शर्तें थोपता है और कई बिलियन पाउंड सालाना मेंबरशिप शुल्क वसूलता है लेकिन बदले में ज्यादा फायदा नहीं होता.
वो चाहते हैं कि ब्रिटेन पूरी तरह से दोबारा अपनी सीमाओं पर नियंत्रण पा लें और उनके देश में काम या रहने के लिए आने वाले लोगों की संख्या घटा दें.
ईयू सदस्यता का एक प्रमुख सिद्धांत है "मुक्त आवाजाही", जिसका मतलब है कि किसी दूसरे ईयू देश में जाने या रहने के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं पड़ती.
वो "सबसे करीबी संघ" के विचार का विरोध करते हैं. उन्हें लगता है कि ये "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ यूरोप" बनाने की तरफ कदम है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन चाहते हैं कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहे. उनके कैबिनेट के 16 सदस्य भी रहने के पक्ष में हैं.
कंजर्वेटिव पार्टी ने इस प्रचार में निष्पक्ष रहने की शपथ ली. लेबर पार्टी, एसएनपी, प्लाएड कमरी और लिबरल डेमोक्रेट्स सभी ईयू में रहने के पक्ष में हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी चाहते हैं कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में ही रहे. ईयू देश जैसे फ्रांस और जर्मनी भी ऐसा ही चाहते हैं
पोल के मुताबिक ब्रिटेन की जनता की राय भी इस मुद्दे पर बराबर बंटी दिखती है.
ये सवाल कई लोगों ने पूछा था. छोड़ने के पक्ष में वोट आने के बाद कम से कम दो साल लगेंगे ईयू से बाहर निकलने में.
इस दौरान ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के संधियों और कानून का पालन करते रहना पड़ेगा.

इमेज स्रोत, Press Association
लेकिन किसी भी तरह के निर्णय लेने की प्रक्रिया में उसकी हिस्सेदारी नहीं होगी क्योंकि उसने 27 देशों के संघ के साथ एक पहले ही 'विदड्रावल समझौता' किया है.
व्यवहार में ईयू से निकलने में उसे दो सालों से भी अधिक वक्त लग सकता है जो समझौते पर निर्भर करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












