नए लुक में बीबीसी हिंदी की वेबसाइट

इमेज स्रोत, BBC World Service
बीबीसी हिंदी वेबसाइट अब बदल चुकी है.
यह उस दिशा में अगला क़दम है, जहां आपकी जीवनशैली और आपके डिवाइस के मुताबिक़ बीबीसी की सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता को ऑनलाइन मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है.
बीबीसी हिंदी की वेबसाइट को अब रिस्पॉन्सिव बनाया गया है.
इसका मतलब यह है कि मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए अब हमारी अलग-अलग वेबसाइट नहीं होगी बल्कि नई वेबसाइट आपके डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के मुताबिक़ अपने आप को ढाल लेगी.
यानी मोबाइल पर या फिर डेस्कटॉप या फिर टैबलेट पर बीबीसी हिंदी की वेबसाइट बेहतर ढंग से खुलेगी.
हमने ये बदलाव क्यों किए?

रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन से वेबसाइट मोबाइल पर भी ज़्यादा बेहतर दिखेगी और इसका कंटेंट तुलनात्मक रूप से कम डाटा ख़पत के साथ तेज़ी से लोड हो पाएगा.
हम कई दूसरे फ़ीचर शुरू कर रहे हैं और उसे भविष्य में और बेहतर बनाएंगे.
पुराने डिवाइस पर यूज़र्स को कोर कंटेंट जल्दी मिलेगा.
जिनके पास नए डिवाइस होंगे उन्हें बेहतर अनुभव होगा.
विंडो मीडिया प्लेयर जैसी पुरानी तकनीक को वेबसाइट सपोर्ट नहीं करेगी लेकिन आपके डिवाइस दूसरे तरीक़ों से ऑडियो-वीडियो को प्ले करने में सक्षम होंगे.
पुरानी वेबसाइट से नई वेबसाइट में बदलाव की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
अगर आपको कंटेंट तलाशने में मुश्किल होती है या फिर आप कोई सुझाव देना चाहें तो आप [email protected] पर हमें बताएं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












