BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अप्रैल, 2009 को 13:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निकल पड़ी 'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस'
Election MapDelhiAhmedabadMumbaiHyderabadBhubaneswarKolkataPatnaAllahabad
भारत में चुनाव और जनमानस की तस्वीर को अपने पाठकों, श्रोताओं, दर्शकों तक पहुँचाने के लिए बीबीसी की विशेष रेलगाड़ी शनिवार 25 अप्रैल को रवाना हो चुकी है.

'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस' देश के प्रमुख शहरों में जाएगी और वहाँ से बीबीसी के संवाददाता चुनाव संबंधी ख़बरें देंगे.

दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों के रंग और रफ़्तार को बीबीसी की विशेष ट्रेन शनिवार से शुरू करके चुनाव के अंत तक आपके सामने लाएगी.

दिल्ली से यह रेलगाड़ी अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और इलाहाबाद के रास्ते 13 मई को दिल्ली वापस लौटेगी.

 इस बार बीबीसी की टीम एकसाथ चुनाव की कहानी बयान करने निकल रही है. एकसाथ काम करने से चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर ज़्यादा असरदार तरीके से हम श्रोताओं, पाठकों और दर्शकों तक सामग्री पहुँचाएँगे
नाज़िस अफ़रोज़, कार्यकारी संपादक, बीबीसी एशिया-पैसिफ़िक

इस दौरान बीबीसी हिंदी सेवा के अलावा अन्य भाषाओं और अंग्रेज़ी के प्रसारणों, बीबीसी सेवाओं से जुड़े जाने-माने पत्रकार, संपादक लगातार भारत में आम लोगों से रूबरू होंगे.

'ये प्रयास कुछ हटकर'

साथ ही चुनाव के प्रत्यक्ष और परोक्ष किंतु महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष कार्यक्रमों की श्रंखला भी इस दौरान लोगों के लिए प्रसारित की जाती रहेगी.

बीबीसी हिंदी सेवा के भारत संपादक संजीव श्रीवास्तव ने बताया, "बीबीसी की रेलगाड़ी बिल्कुल अलग अंदाज़ में चुनाव से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाने का काम करेगी. साथ ही बीबीसी के पाठकों, श्रोताओं को मौक़ा मिलेगा कि वे बीबीसी की टीम से मिलें, उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लें."

 बीबीसी की रेलगाड़ी बिल्कुल अलग अंदाज़ में चुनाव से जुड़ी ख़बरें लोगों तक पहुँचाने का काम करेगी. साथ ही बीबीसी के पाठकों, श्रोताओं को मौका मिलेगा कि वे बीबीसी की टीम से मिलें, उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लें
संजीव श्रीवास्तव, भारत संपादक- बीबीसी हिंदी

बीबीसी एशिया पैसिफ़िक के कार्यकारी संपादक, नाज़िस अफ़रोज़ ने बीबीसी के चुनाव अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा, "हमने पिछले चुनाव यानी 2004 में भी बड़े पैमाने पर चुनाव और उससे संबंधित पहलुओं को टटोला था. बड़े स्तर पर कवरेज करके लोगों तक ख़बरें पहुँचाई गई थीं लेकिन इस बार का प्रयास कुछ ख़ास और हटकर है."

उन्होंने बताया, "इस बार बीबीसी की टीम एकसाथ चुनाव की कहानी बयान करने निकल रही है. एकसाथ काम करने से चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर ज़्यादा असरदार तरीके से हम श्रोताओं, पाठकों और दर्शकों तक सामग्री पहुँचाएँगे."

कब कहाँ होगी ट्रेन?

यह विशेष ट्रेन 26 अप्रैल को गुजरात के शहर अहमदाबाद पहुँचेगी और वहाँ 27 अप्रैल तक रुकेगी.

इसका अगला पड़ाव भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई होगी और वहाँ यह ट्रेन 28 से 30 अप्रैल तक रहेगी.

इसके बाद ये ट्रेन हैदराबाद रवाना होगी, जहाँ एक से तीन मई तक रहेगी.

मुंबई से चलकर 'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस' चार मई को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँचेगी और वहाँ छह मई तक रहेगी.

भुवनेश्वर के बाद यह विशेष ट्रेन सात मई को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुँचेगी और वहाँ आठ मई तक रहेगी.

कोलकाता से चलकर 'बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस' नौ मई को बिहार की राजधानी पटना पहुँचेगी और वहाँ 10 मई तक रहेगी.

पटना से चलने के बाद यह ट्रेन गंगा-यमुना और सरस्वति के संगम वाले शहर इलाहाबाद पहुँचेगी और वहाँ 12 मई तक रहेगी. इलाहाबाद बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव होगा. 13 मई को ट्रेन वापस नई दिल्ली पहुँचेगी.

इस चुनाव विशेष ट्रेन में बीबीसी के रेडियो, टीवी और वेबसाइट के 12 भाषाओं के संवाददाता सवार हैं.

अहमदाबाद: 26 और 27 अप्रैल

मुंबई: 28, 29 और 30 अप्रैल

हैदराबाद: 1, 2 और 3 मई


भुवनेश्वर: 4, 5 और 6 मई


कोलकाता: 7 और 8 मई


पटना: 9 और 10 मई


इलाहाबाद: 11 और 12 मई

दिल्ली: 13 मई को समापन

चुनावः 2009चुनावः 2009
आम चुनाव पर विशेष सामग्री के लिए बीबीसी हिंदी की माइक्रोसाइट देखिए.
भारत की संसदइन राज्यों पर है नज़र..
भारत के चुनावों में अहम माने जा रहे नौ राज्यों का विश्लेषण.
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
वोटिंग मशीनकहां और कब मतदान
किस लोकसभा क्षेत्र में कब मतदान होना है इसका लेखाजोखा यहां प्रस्तुत है.
विभिन्न चरण: नक्शे में
नक्शे में देखें मतदान कब, कहाँ होगा और अहम राज्यों में स्थिति क्या है?
महात्मा गांधीगुजरात, गांधी और मोदी
बीबीसी चुनाव एक्सप्रेस में सवार सुशील झा पहुँचे गांधी की नगरी अहमदाबाद.
इससे जुड़ी ख़बरें
दूसरे दौर का प्रचार समाप्त
21 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
पहले चरण में 60 फ़ीसदी मतदान
17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>