'स्वाति मालीवाल हो सकती हैं गिरफ़्तार'

इमेज स्रोत, SWATI MALIWAL FACEBOOK PAGE
<link type="page"><caption> 'द हिन्दू'</caption><url href="http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/dcw-chief-may-be-arrested-sacked/article9041776.ece" platform="highweb"/></link> अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के मुताबिक़ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को गिरफ़्तार किया जा सकता है.
अख़बार ने केजरीवाल का ट्वीट भी साझा किया है जिसमें कहा गया है, “एलजी और पीएमओ स्वाति मालीवाल को उनके नेक कामों के लिए हटाने पर तुले हुए हैं. स्वाति को अगले हफ़्ते पहले गिरफ़्तार किया जाएगा और फिर पद से बर्ख़ास्त किया जाएगा.”

इमेज स्रोत, AFP
<link type="page"><caption> </caption><url href="http://epaperbeta.timesofindia.com/login.aspx" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> 'द टाइम्स ऑफ इंडिया'</caption><url href="http://epaperbeta.timesofindia.com/login.aspx" platform="highweb"/></link> अख़बार के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारत प्रशासित कश्मीर के मुद्दे को दुनिया के अलग-अलग मंचों पर उठाने के लिए 22 सांसदों को विशेष दूत बनाया है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा, ''हम संयुक्त राष्ट्र को कश्मीरी लोगों के स्वनिर्णय का अधिकार देने के पुराने वायदे की याद दिलाएंगे.''
<link type="page"><caption> 'हिन्दुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link>' अख़बार ने लिखा है कि अगले महीने कश्मीर जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के बीच बैठक का रास्ता साफ़ हो गया है.

इमेज स्रोत, PMO INDIA
<link type="page"><caption> 'इंडियन एक्सप्रेस'</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/919380/Indian-Express/August-28,-2016#page/1/1" platform="highweb"/></link> अख़बार में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि मोदी जी के पास दो तिहाई बहुमत है. अगर उनके रहते कश्मीर में कुछ नहीं होता तो कभी कुछ नहीं होगा.
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले क़रीब 50 दिनों से चल रहे तनावपूर्ण हालात पर भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख़ी बढ़ गई है.

इमेज स्रोत, Sri Sri Ravi Shankar Twitter
<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/919380/Indian-Express/August-28,-2016#page/1/1" platform="highweb"/></link> अख़बार के मुताबिक़ अध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कश्मीर में मारे गए संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी के पिता के साथ तस्वीर साझा की है.
रविशंकर ने कहा, "बुरहान वानी के पिता मुज़फ़्फ़र वानी दो दिनों से आश्रम में थे. हमने कई मसलों पर बात की."
<link type="page"><caption> 'द हिन्दू' </caption><url href="https://epaper.thehindu.com/index.php?rt=login/loginAction" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने कहा है कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें बिना किसी कारण उदयपुर में नज़रबंद कर रखा है और इसके ख़िलाफ़ हार्दिक पटेल ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

इमेज स्रोत, AFP
<link type="page"><caption> </caption><url href="https://epaper.thehindu.com/index.php?rt=login/loginAction" platform="highweb"/></link>हार्दिक पटेल ने अदालत के निर्देश पर राज्य से बाहर राजस्थान के उदयुपर में अपना अस्थायी ठिकाना बना रखा है.
<link type="page"><caption> 'हिन्दुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link>' अख़बार के मुताबिक़ दिल्ली के समयपुर बादली इलाक़े में दो मासूम बेटियों को काल कोठरी में मरने के लिए छोड़ गए बेरहम पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त पिता ने बताया है कि भागने से पहले उसने अपने ढाई साल के बेटे को मुनक नहर में ज़िंदा फेंक दिया था.
पुलिस ने बच्चे का शव हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से बरामद किया है.

इमेज स्रोत, PTI
<link type="page"><caption> 'द हिन्दू</caption><url href="http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/dcw-chief-may-be-arrested-sacked/article9041776.ece" platform="highweb"/></link>' के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल भवनों के निर्माण जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल अधिकारियों का उप-राज्यपाल तबादला कर रहे हैं.
केजरीवाल ने आशंका जताई कि पीएम मोदी और उप-राज्यपाल जंग न्यूनतम मजदूरी में 50 फीसदी तक इज़ाफ़े के उनकी सरकार के प्रस्ताव को ख़ारिज कर सकते हैं.
साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने बिजली सब्सिडी से जुड़ी फाइल मांगी है. केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ आगाह भी किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












