हर घर कुछ कहता है!

इमेज स्रोत, khushbu dua

    • Author, खुशबू दुआ
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

खिड़कियां और दरवाज़े हमारे घरों के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं और मुंबई में विविध जगहों पर मिलने वाला वास्तु शास्त्र देखने लायक़ है.

मुंबई की गलियों में घूमते हुए ली गई खिड़की दरवाज़ों की यह तस्वीरें आपको मुंबई के वास्तु, इतिहास और संस्कृति के अलावा यहां के लोगों के रहन-सहन, पसंद-नापसंद और शायद उनके धर्मों के बारे में भी कुछ बता सकती हैं.

इमेज स्रोत, khushbu Dua

इस तरह की खिड़कियां 19वीं या 20वीं सदी की आवासीय इमारतों में पाई जाती थीं.

यह पत्थर से ढंकी होती थीं. महंगी होने के कारण इनका यहां होना इनके उच्च श्रेणी के होने का प्रमाण है. चमकते हुए दरवाज़ों पर चौखट और छड़ें होती थीं और ऐसा निर्माण थोड़ा बहुत शास्त्रीय पुनरुद्धार शैली से प्रभावित था.

इमेज स्रोत, khushbu dua

सागौन की लकड़ी की पॉलिश के साथ प्लास्टर के अगवाड़े (फ़्रेम) पर बनी इन खिड़कियों में 19 वीं सदी की मुंबई की झलक मिलती है.

दक्षिणी मुंबई में मौजूद एक टूटी हुई इमारत की इस दीवार में मुंबई आनेवाले अंग्रेज़ी, पुर्तगाली और ईरानी सभ्यताओं की मिली जुली झलक है.

इमेज स्रोत, khushbu bua

एक बहुत ऊंचे चबूतरे पर प्लास्टर की चिनाई वाली इस इमारत में लगी ग्रिल पर कारीगरी पुरानी दिखती है क्योंकि अब ऐसी कारीगरी कम ही मिलती है.

मशीनी कट और हाथ के बनाए काम में आसानी से फर्क पहचाना जा सकता है. इस तरह का काम आज हाथ से करवाने के लिए आपको लाखों देने पड़ सकते हैं ऐसे में ज़ाहिर है कि यह एक ‘वेल्थी’ घर है.

इमेज स्रोत, khushbu duaa

ऊंचे पत्थर के चबूतरे और एक बंद आर्केड का एक ठेठ घरेलू या स्थानीय संस्कृति वाला घर और इस पर मराठी सभ्यता की झलक है क्योंकि इसमें चबूतरा अंदर की ओर है जिससे बारिश का पानी आपको परेशान नहीं करेगा.

इमेज स्रोत, khushbu dua

एक वीरानी संपत्ति जिसकी बालकॉनी नक्काशीदार और लकड़ी के खानों की शायद स्टील के खम्बे से मरम्मत की गई है. मकान के हालात बता रहे हैं कि इसे फ़िलहाल छोड़ दिया गया है.

इमेज स्रोत, khushbu dua

18वीं सदी की मुंबई की एक उच्च श्रेणी की इमारत. शायद एक पारसी घर, जिसमें आठकोण है, अग्नि पूजा के लिए आदर्श स्थान और इसकी झरोखेदार खिड़कियों से बारिश के समय में लगातार ठंडी हवा आती है.

इमेज स्रोत, khushbu dua

यह एक ठेठ 19 वीं या 20 वीं सदी की इमारत है और इसमें ईरानी संस्कृति की झलक मिलती है, हालांकि रेनोवेशन के चलते इसके अंदर काफ़ी बदलाव आए हैं लेकिन सजावटी प्लास्टर, अधिकखिड़कियों, सागौन के झरोखे यह ज़ाहिर करते हैं कि किसी ज़माने में इसे किसी विदेशी ने बनाया होगा क्योंकि वो खुले, हवादार और रोशनी वाले घरों में रहना पसंद करते थे.

इमेज स्रोत, khushbu dua

यह एक लाजवाब पत्थर से बनी ईमारत का आगे का चेहरा है और पुरातन कला शिल्प का नमूना यह घर मॉर्डन त्रिआयामी शीशों के इस्तेमाल से और भी रंगीन दिख रहा है.

इमेज स्रोत, khushbu dua

मुंबई की एक चाल, यह प्रचलित घर हैं और चाल में मौजूद हर कमरे में एक अलग परिवार किराए पर रहता है.

19वीं सदी के अंत में मज़दूरों के लिए बनाए गए इन आशियानों में सागौन की लकड़ी का काफ़ी काम हुआ है लेकिन यह कलाकारी नहीं सिर्फ़ इमारत को मज़बूती देने के लिए किया गया है. आजकल चॉल लकड़ी के न होकर टिन या सीमेंट से ही बना दिए जाते हैं जिन्हें एसआरए या स्लम रिडिवेलेपमेंट एरिया के नाम से भी जाना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)