'रक्षाबंधन पर मोदी का तोहफा- एसीबी की रेड'

स्वाति मालीवाल

इमेज स्रोत, SWATI MALIWAL FACEBOOK PAGE

आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार रोधी दल ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है.

एक ट्वीट में स्वाति ने लिखा कि "एसीबी (भ्रष्टाचार रोधी दल) ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर छापा मारा है. एसीबी जांच करने के लिए, सवाल पूछने के लिए और गिरफ्तार करने के लिए आज़ाद हैं, सभी को रक्षाबंधन की मुबारकबाद."

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर लिखा, "अगर एसीबी और उनके आकाओं को लगता है कि वे इस तरह मुझे चुप करा देंगे, तो वे ग़लत हैं."

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

उनके इन ट्वीट्स पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "इतना अच्छा काम करने वाले दिल्ली महिला आयोग को मोदी जी ने नहीं बख़्शा. ये बहुत बुरा किया मोदी जी ने."

केडी शर्मा ने लिखा, "बीजेपी ने एसीबी की रेड रक्षाबंधन के नाम पर बहन को तोहफे में दी हैं, इसके लिए हमें मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए."

स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

भूपेंद्र खुराना ने लिखा, "हम दिल्ली महिला आयोग का समर्थन करते हैं. उन्होंने हिंसा पीड़ितों और उनके पुनर्वास के लिए काम किया है."

स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

शिप्रा के ने लिखा है, "कृपया उम्मीद न छोड़ें. आप हमारे लिए प्रेरणा हैं. उन्हें अपने को हराने मत दीजिए."

श्री ने तंज कसा है, "जल्दी ही एक प्रेस कांफ्रेंस करें और एसीबी की गेंद पर छक्का लगा दें."

गोविंद केडिया ने लिखा, "आप बेदाग़ हैं तो इतना ड्रामा क्यों, क्या कोई खटमल आ गया है?"

स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

जीत नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "कोई बात नहीं... आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसे ग़लत न लें. एसीबी को अपना काम करने दें. आपका काम आपकी सच्चाई बयां करेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)