'मोदी के भाषण से नींद आ रही थी'

इमेज स्रोत, Getty

स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की जहां उनके सहयोगी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं उनके विरोधी भाषण को उबाऊ बता रहे हैं.

केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी का भाषण व्यापक था जिसमें हर वर्ग के लोगों की बात शामिल थी और उनके नेतृत्व में ठोस उपलब्धियों का जिक्र था."

पढ़िए : <link type="page"><caption> मोदी के भाषण की 12 प्रमुख बातें.</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/160815_modi_redfort_10_important_facts_akd" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Twitter

एक अन्य केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री का भाषण ऐतिहासिक, दो साल के छोटे समय की ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ, ऐतिहासिक रूप से लंबा था. भारत को आप पर गर्व है."

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने इसे ऊबाऊ बताया.

इमेज स्रोत, Twitter

उन्होंने कुछ लोगों की तस्वीर वाला एक ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी का भाषण कितना ऊबाऊ था. हर किसी को नींद आ रही थी! ध्यान से तस्वीर देखिए हर कोई सो रहा है."

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं जल्द अपनी पार्टी के साथ सियासी मैदान में उतरने वाले योगेंद् यादव ने इसे मोदी का सबसे कमजोर भाषण कहा.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने तल्ख़ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, "ये प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के मयार वाला भाषण नहीं था. बहुत ही कमजोर था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)