सेल्फ़ी के चक्कर में हुईं 50 मौतें

क्रैश लैंडिंग

<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/india-news/kerala-man-who-survived-emirates-crash-landing-wins-lottery/story-3hUWpHNBDgrthJfQmwsG2M.html" platform="highweb"/></link> लिखता है कि हाल ही में दुबई में विमान की क्रैश लैंडिंग में बाल बाल बचे केरल के अहमद अब्दुल ख़ादर ने 10 लाख डॉलर का जैकपॉट जीता है.

62 साल के ख़ादर ने कहा कि वो जान बचने के लिए ख़ुदा का शुक्रिया अदा कर रहे थे लेकिन अब उन्हें एक और तोहफ़ा मिला है.

उन्होंने कहा कि जब मंगलवार को उनका फ़ोन बजा तो उन्हें लगा कि किसी रिश्तेदार ने उनका हाल जानने के लिए फ़ोन किया होगा लेकिन वो फ़ोन दुबई से था कि उन्होंने दस लाख डॉलर यानी क़रीब साढ़े छह करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है.

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, FacebookZakirNaik

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस </caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/zakir-naik-speech-peace-tv-islamic-preacher-dhaka-attack-2967163/" platform="highweb"/></link>के पहले पन्ने पर छपी ख़बर के मुताबिक़ मध्य-पूर्व एशिया के देशों से 50 से 60 करोड़ रुपए की रक़म जो इस्लामिक प्रचारक डॉ ज़ाकिर नाइक के परिवार जनों के अकाउंट में डाली गई, वो रक़म जांच के दायरे में आ गई है.

पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये अकाउन्ट ज़ाकिर नाइक की पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के नाम हैं. अख़बार के मुताबिक़ मुंबई पुलिस ने चार शेल कंपनियों का पता लगाया है जिनका संबंध नाइक से है, और इन्हें क्यों बनाया गया इसकी जांच की जा रही है.

बांग्लादेश के ढाका में हमला करने वाले युवाओं के ज़ाकिर नाइक से प्रभावित होने की बात सामने आई थी जिसके बाद नाइक पर शिकंजा कसा गया.

<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/Zakir-Naik-got-Rs-60-crore-in-3-years-from-abroad-Cops/articleshow/53643051.cms" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ पुलिस ने कहा है कि तीन साल में ज़ाकिर नाइक को विदेश से 60 करोड़ रुपए मिले.

सेल्फ़ी

<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स </caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link>के मुताबिक़ कुछ रिपोर्टों के हवाले से पता चला है कि 2014 से अब तक 50 से ज़्यादा लोगों ने सेल्फ़ी लेते हुए अपनी जान गंवाई है.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से सेल्फ़ी डेन्जर ज़ोन चिह्नित करने और उन पर बैरिकेड लगाने का निर्देश दिया है.

वॉशिंग्टन पोस्ट अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले साल दुनिया भर में 27 मौतें सेल्फ़ी लेने के दौरान हुई हैं जिनमें 15 भारत में हुई हैं.

शहाजहांपुर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया</caption><url href="http://epaperbeta.timesofindia.com/login.aspx" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के शहाजहांपुर में 22 वर्षीय दलित युवक को घड़ी चोरी करने के आरोप में निरवस्त्र कर पीटा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई, इसके बाद उसका शव सार्वजनिक टॉयलेट के सामने फेंक दिया गया. ये घटना 8 अगस्त की है.

अवनीश कुमार नाम का ये युवक घड़ी ख़रीदने गया था जहां कीमत को लेकर विवाद हो गया.

कुडनकुलम

इमेज स्रोत, pti

<link type="page"><caption> द पायोनियर</caption><url href="http://www.dailypioneer.com/todays-newspaper/india-russia-bonhomie-powers-kudankulam-i.html" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि रूस के सहयोग से बने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का पहला प्लांट भारत-रूस की दोस्ती के नाम समर्पित किया गया.

ये पहली बार था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए दिल्ली से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मॉस्को से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चेन्नई में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 1,000 मेगावॉट की क्षमता वाले परमाणु संयंत्र की शुरूआत के कार्यक्रम में साथ-साथ शिरकत की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)