'सचिन सर, फ़ुरसत निकालकर राज्यसभा भी जाइए'

इमेज स्रोत, PTI

क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से चर्चित सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार रात जीएसटी बिल पास करने की अपील करने वाला ट्वीट किया.

लेकिन उन्हें नहीं पता था कि लोग इसी बहाने उनके राज्यसभा सांसद बनने और संसद से ग़ैरहाज़िर रहने को ज़्यादा बड़ा मुद्दा बना देंगे.

इमेज स्रोत, twitter

हालाँकि सचिन को भगवान मानने वाले लोगों की भी कमी नहीं, जिन्होंने उनका समर्थन किया और इसे एक अच्छी पहल कहा.

सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा है- एक राष्ट्र, एक टैक्स. जीएसटी का साकार होना बस कुछ समय की बात है. उम्मीद है कि जीएसटी से देश को फ़ायदा होगा.

जीएसटी बिल लोकसभा से पास हो चुका है और बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाना है.

ट्विटर हैंडल ‏@amit_ili से अमित वर्मा ने लिखा- सचिन सर, कभी राज्यसभा भी चले जाया करिए, फ़ुरसत निकाल के. उम्मीद है कि आप कल (बुधवार) वहाँ रहेंगे.

नवरत्न वेन (‏@psubatman) ने लिखा है- हीही, इससे आप पर क्या फ़र्क पड़ेगा.

इमेज स्रोत, twitter

@ElCrankoPunko ने लिखा है- कल (बुधवार) राज्यसभा बंक कीजिए.

अलाप महात्रे (‏@aalap_km) ने लिखा है- मैं अब भी ये जानना चाहता हूँ कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस शासनकाल में जीएसटी के ख़िलाफ़ क्यों थे.

अमन ने लिखा है- भगवान ने आशीर्वाद दे दिया है. जीएसटी अब ज़रूर पास होगा.

ट्विटर हैंडल ‏@DiwakarVats से दिवाकर वत्स ने लिखा है- सचिन से सहमत. लेकिन उम्मीद है कि हमारे भगवान राजनीति से दूर रहेंगे.

प्रकाश सिंह (‏@prakash_1111) ने लिखा है- सचिन संसद में उपस्थित रहिए और इसके पक्ष में वोट कीजिए. सर मैं अपील करता हूँ कि आप राज्यसभा में मौजूद रहें.

इमेज स्रोत, twitter

ज़हीर (‏@zahirkm) ने लिखा है- सचिन यहीं सब बोलेंगे या संसद में भी जाएँगे.

हर्ष ने ट्विटर हैंडल (‏@imharsh) से लिखा है- अच्छा है. अब कम से कम आप राज्यसभा में मौजूद रहें और वोट करें.

गौपुत्र काका (‏@Udta_Mudi) ने लिखा है- भाई, अंबानी ने आपको इसका समर्थन करने के लिए कहा होगा.

@ajaysahdev ने लिखा है- राज्यसभा में आपकी अनुउपस्थिति से बेहद निराश हूँ. अगर आपके पास समय नहीं था, तो आपको राज्यसभा सांसद नहीं बनना चाहिए था. हालाँकि आपके पास खेलों को लेकर कुछ योजनाएँ थीं.

इमेज स्रोत, twitter

ट्विटर हैंडल ‏@sharmarajannews से राजन शर्मा ने लिखा है- सचिन आप जाओगे राज्यसभा वोट करने जीएसटी के लिए?

ग्रेसिया रैना (‏@raina_gracia) ने लिखा है- सचिन अंकल, हम आपके साथ हैं.

यश गुप्ता ने ट्विटर हैंडल ‏@GuptaYash9 से लिखा है- बहुत ही अच्छे सचिन भैया. आपके विचार रखने से बहुत लोग अब मानेंगे इस सच्चाई को.

मुरलीकृष्ण (‏@murali_kadaba) ने लिखा है- सचिन आप पहले संसद जाइए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)