कश्मीरी नेता वानी की हत्या से सदमा लगा: पाक

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने पर कहा है कि प्रधानमंत्री को इससे 'गहरा सदमा' लगा है. उन्होंने वानी को 'कश्मीरी नेता' बताया है.

भारत प्रशासित कश्मीर घाटी में वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और वहां मरने वालों की संख्या 23 हो गई है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, AP

बयान में ये भी कहा गया कि 'हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे नागरिकों पर ज़रूरत से ज़्यादा और गैरक़ानूनी ताक़त का इस्तेमाल चिंताजनक है.'

ये भी कहा गया है कि इस तरह के 'दमन के तरीक़ों से, जम्मू कश्मीर की साहसी जनता को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग से हटाया नहीं जा सकता.'

हालांकि भारत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यह भारत का अंदरूनी मामला है.

किरण रिजिजू और राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, EPA

रिजिजू ने कहा, "पाकिस्तान को घाटी की बजाय पाकिस्तान के क़ब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर ध्यान देना चाहिए."

मुठभेड़ में वानी की मौत के बाद घाटी में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को 1996 के बाद से सबसे गंभीर बताया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)