रोज़ा रखने वाले हिंदू, ईसाई और नास्तिक

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी के लिए

गंगा-जमुनी तहज़ीब उत्तर भारत की अनोखी पहचान है. इस तहजीब की एक ख़ासियत यह भी है कि भारत के लोग अलग-अलग मज़हबों का सम्मान करते हैं.

एक-दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते हैं.

अभी मुसलमानों का पाक महीना रमज़ान चल रहा है जिसमें रोज़ा रखा जाता है. आम तौर पर रोज़े का जिक्र आने पर किसी मुस्लिम शख्स की छवि ज़हन में उभरती है.

लेकिन रोज़ा रखने वालों में गैर-मुस्लिम भी हैं. मिलिए रोज़ा रखने वाले ऐसे ही कुछ गैर-मुसलमान लोगों से. इनमें से एक शख्स ख़ुद के नास्तिक होने का दावा भी करता हैं.

अमरेंद्र बागी-

अमरेंद्र बागी

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar

पटना के अमरेंद्र बागी बीस वर्षों से रमज़ान के महीने में रोज़ा रखते आ रहे हैं. वकील और भाजपा नेता अमरेंद्र पहले नास्तिक थे. लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि अपने बीमार छोटे भाई समरेंद्र कुमार के इलाज के सिलसिले में उन्हें नब्बे के दशक में एक सूफी-संत के पास जाना पड़ा.

बिहार के दरभंगा ज़िले के इस सूफी-संत के दरबार में जाने के बाद वे सभी धर्मों के त्यौहारों में शामिल होने लगे. रोज़ा रखना भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है. बिहार के सीमामढ़ी में रहने वाले समरेंद्र भी अपने भाई की तरह ही रोज़ा रखते हैं.

अमरेंद्र और परिवार के सदस्य

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar

जेपी आंदोलन से जुड़े रहे बागी बताते हैं, "‘समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के मकसद से मैं रोज़ा रखता हूं. हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई अगर मिलकर एक दूसरे के त्यौहार मनाएं तो आपस में किसी तरह का मतभेद नहीं हो सकता."

प्रभात जोसेफ ठाकुर-

प्रभात जोसेफ ठाकुर

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

इमेज कैप्शन, प्रभात जोसेफ ठाकुर

पेशे से रियल स्टेट कारोबारी और मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले प्रभात जोसेफ ठाकुर ईसाई हैं. ठाकुर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहते हैं.

प्रभात कहते हैं, "मेरे मुस्लिम दोस्तों ने बताया कि रोज़ा रखने से शांति मिलती है, मन में अच्छे विचार आते हैं और शरीर भी तंदुरुस्त रहता है. दोस्तों से प्रेरित होकर मैंने भी रोज़ा रखना शुरु किया."

प्रभात का रोज़ा रखने का अपना तरीका है. वे सहरी और इफ्तार के समय बाइबिल पढ़ते हैं.

मेघनाथ-

मेघनाथ

इमेज स्रोत, Rupesh Sahu

सामाजिक कार्यकर्ता और डाक्युमेंट्री के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके मेघनाथ खुद को नास्तिक बताते हैं, लेकिन रोज़ा रखते हैं.

1989 के रमज़ान के महीने में वे जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में एक फिल्म का संपादन कर रहे थे. तब शाम के वक्त उनके आस-पास कई लोग इफ्तार करने के लिए बैठते थे.

मेघनाथ के घर पर इफ्तार में लोग

इमेज स्रोत, Rupesh Sahu

इमेज कैप्शन, मेघनाथ के घर पर इफ्तार में लोग

रांची में रहने वाले मेघनाथ बताते हैं, "पिताजी बचपन में सिखाते थे कि हज जाने के पहले सारा उधार उतारना पड़ता है, दिल से दुश्मनी साफ करनी पड़ती थी. इस तरह इस्लाम के बारे में जो थोड़ा-बहुत मैंने सीखा था उसे जामिया मिलिया में और विस्तार मिला. और फिर इस्लाम को समझने की कोशिश में मैं रोज़ा रखने लगा."

प्रोफ़ेसर सच्चिदानंद सिंह साथी-

प्रोफ़ेसर सच्चिदानंद सिंह साथी

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर सच्चिदानंद सिंह साथी

पटना यूनिवर्सिटी के 83 साल के रिटायर्ड प्रोफेसर सच्चिदानंद सिंह साथी 1985 से रोज़ा रख रहे हैं. वे सिर्फ एक दिन रमज़ान के अंतिम जुमे को रोज़ा रखते हैं.

पटना के बीएनआर रोड निवासी प्रोफ़ेसर सच्चिदानंद रोज़ा रखने की शुरुआत के बारे में बताते हैं, "मुझे एक मित्र ने 1984 में कुरान भेंट की. इसके बाद एक मित्र हज कर लौटे तो वहां से मेरे लिए टोपी लेते आए. इसके बाद मेरे मन में रोज़ा रखने का भाव जगा. मैं रोज़ा रख रहा हूं और लोग भी मुझे प्रोत्साहित करते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)