सबसे छोटे क़द की महिला, योग और सलमान

इमेज स्रोत, DENISH MEHAR
- Author, संजय तिवारी
- पदनाम, नागपुर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
नागपुर की 22 साल की ज्योति आमगे मंगलवार को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने जीवन का एक ख़ास पड़ाव पूरा कर रही हैं.
दुनिया की सबसे छोटी महिला पिछले एक साल से योग कर रही हैं. ज्योति आमगे को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने 2011 में दुनिया की सबसे छोटी महिला का ख़िताब दिया था.
62.8 सेंटीमीटर लंबी ज्योति आपको नागपुर के नंदनवन इलाक़े के गार्डन में हर रोज़ योग करते मिल जाएंगी.

इमेज स्रोत, DINESH MEHAR
उनके साथ योग करने वाली महिलाओं के लिए यह रोचक अनुभव होता है. उनके साथ योग करने वाले लोगों को कहना है कि छोटे क़द की वजह से ज्योति को योग करते समय कुछ मुश्किलें ज़रूर आती हैं. लेकिन उनकी कोशिश देखने लायक़ होती है.
ज्योति कहती हैं कि पिछले साल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का योग पर वक्तव्य सुना तो मन में सवाल कौंधा, 'जब सारा विश्व कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं?'
कई तरह की शूटिंग, कार्यक्रम, पढ़ाई और सोशल मिडिया के साथ साथ योग इसी साल उनके शेड्यूल से जुड़ गया.
ज्योति को पद्मासन में बैठना पसंद है. उन्हें सूर्य नमस्कार चुनौती पूर्ण लगता है. योग के सवाल पर वो कहती हैं कि सबको योग करना चाहिए, क्योंकि इससे स्वास्थ के कई लाभ होते हैं. हालांकि, ज्योति प्राणायाम नहीं करती क्योंकि इससे उन्हें सीने में तकलीफ होती है.

इमेज स्रोत, DINESH MEHAR
बीए दूसरे साल की छात्रा ज्योति ज़्यादातर घर में ही योग करना पसंद करती हैं, क्योंकि इससे उन्हें देखने वालों की भीड़ नहीं लगती है. हालांकि भीड़, कैमरे और लोगों के सवाल उनके लिए अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है.
ज्योति पर 2009 में 'बॉडी शॉक' शीर्षक से डाक्यूमेंट्री फ़िल्म बनी थी. दो साल पहले वो अमेरिकन सीरीज़ अमेरिकन हॉरर स्टोरी के चौथे सीजन में नज़र आई थीं.
ज्योति ने बताया कि इस साल अक्तूबर में अमेरिका से एक फिल्म यूनिट उनके साथ शूट करने आ रही है.

इमेज स्रोत, DINESH MEHAR
ज्योति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता सलमान ख़ान से मिलकर बात करना चाहती हैं. बिग बॉस में सलमान ख़ान के साथ शूट करने का मौक़ा वो कभी भूल नहीं सकतीं.
वो कहती हैं कि किसी हिंदी फिल्म का प्रस्ताव आए तो शायद अगला साल और बेहतर हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












