कोणार्क में मॉडर्न गर्ल की मूर्तियां: मोदी

इमेज स्रोत, AP
पांच देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका में कुछ ऐसा कह दिया कि वो अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
भारत से चोरी हुई मूर्तियों को भारत को लौटाने के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “कोणार्क के 2000 साल पुराने सूर्य मंदिर में कलाकारों ने मॉडर्न गर्ल की मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें उन्हें स्कर्ट पहने और पर्स हाथ में लिए देखा जा सकता है. इसका मतलब है कि ये चलन उस वक्त भी रहा होगा.”

इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि प्रधानमंत्री जी अपनी जानकारी सही कर लें. कोणार्क मंदिर 2000 साल नहीं 700 साल पुराना है.
राजेश गिर्गलानी ने ट्वीट किया, “#UdtaPM ने अपने इस झूठ और अज्ञानता से ख़ुद को और देश को फिर शर्मसार किया कि कोणार्क मंदिर 2000 साल पुराना है.”
एक यूजर ने @srivatsayb हैंडल से ट्वीट किया, “मेरे पिता कुछ महीने पहले कोणार्क गए थे. मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या उन्होंने पर्स के साथ कोई स्कर्ट पहनी हुई लड़की देखी. उन्होंने समझा कि मैं पागल हो गया हूँ.”

नीरू बहल ने ट्वीट किया, “क्या कोई उन मूर्तियों की तस्वीरें उपलब्ध कराएगा, जिनका जिक्र हमारे प्रधानमंत्री कर रहे थे.”
मलय देसाई ने ट्वीट किया, “अच्छा, तो इसका मतलब ये है कि भारत में महिलाएं तभी सुरक्षित हैं, अगर वो पत्थरों में हैं.”
अतुल अग्रवाल ने ट्वीट किया, “हो सकता है कि मोदी मैडम तुसाद म्यूजियम के चक्कर में कोणार्क के इतिहास से कन्फ्यूज़ हो गए हों.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ़ग़ानिस्तान, क़तर और स्विटज़रलैंड के दौरे के बाद अब वो अमरीका पहुँचे हैं. अमरीका के बाद मोदी मैक्सिको जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












