मथुरा हिंसा की तस्वीरें

मथुरा के जवाहर बाग़ में उपद्रवियों की ओर से झोपड़ियों में लगाई गई आग.

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहर मथुरा में गुरुवार शाम जवाहर बाग़ में कब्जा जमाए लोगों की हटाने के दौरान हुई हिंसा में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 24 लोगों की मौत हो गई.

मथुरा के जवाहर बाग़ गुरुवार को हुई हिंसा के दौरान मोर्चा संभाले पुलिसकर्मी.

इमेज स्रोत, AFP

इस घटना के सामने आने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफ़े की मांग की है.

मथुरा के जवाहर बाग़ में हुई हिंसा के बाद हिरासत में लिए गए लोग.

इमेज स्रोत, AFP

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मथुरा की इस घटना को अराजकता की पराकाष्ठा बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सह पर हो रही हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमला करना एक फैशन बन गया है.

मथुरा के जवाहर बाग़ में हिंसा के दौरान तैनात पुलिसकर्मी.

इमेज स्रोत, AFP

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है. आलम यह है कि अपराधी दिन दहाड़े पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष जैसे अधिकारी की हत्या कर दे रहे हैं.

मथुरा के जवाहर बाग़ में हिंसा के दौरान तैनात पुलिसकर्मी.

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

मथुरा के जवाहर बाग़ में हिंसा के दौरान तैनात पुलिसकर्मी.

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि मथुरा की घटना काफी दुखद है और उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)