मथुरा हिंसा की तस्वीरें

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहर मथुरा में गुरुवार शाम जवाहर बाग़ में कब्जा जमाए लोगों की हटाने के दौरान हुई हिंसा में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 24 लोगों की मौत हो गई.

इमेज स्रोत, AFP
इस घटना के सामने आने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफ़े की मांग की है.

इमेज स्रोत, AFP
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मथुरा की इस घटना को अराजकता की पराकाष्ठा बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सह पर हो रही हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमला करना एक फैशन बन गया है.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है. आलम यह है कि अपराधी दिन दहाड़े पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष जैसे अधिकारी की हत्या कर दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा कि मथुरा की घटना काफी दुखद है और उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












