ख़तरे में 'जात्रा' नाट्य शैली

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
पश्चिम बंगाल का पारंपरिक थिएटर, जात्रा, सदियों से घूम-घूमकर लोगों को नाटक दिखाने की एक शैली है. लेकिन ये कला अब ख़त्म होने के कगार पर है. सौम्या शंकर बोस ने कुछ पूर्व प्रतिभावान जात्रा कलाकारों की तस्वीरें खींची हैं जो अब तंगहाली में जीने को मजबूर हैं.
इस थिएटर शैली में एक नाटक चार घंटों तक चलती था. बेहद ऊर्जावान, तेज़ म्यूज़िक, आंखों को चौंधियाने वाली लाइट, अत्यधिक प्रॉप्स के साथ खुले आसमान के नीचे बड़े स्टेज पर नाटक दिखाया जाता था.
लेकिन जात्रा के प्रति लोगों का रुझान कम होने से कई कलाकारों की रोज़ी-रोटी छिन गई है.

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
जात्रा कलाकारों के विस्तारित परिवार में जन्मे बोस ने इन कलाकारों की निजी ज़िन्दगी को बेहद करीब से देखा है. पिछले 18 महीनों में उन्होंने जात्रा कलाकारों की कई तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है जो अब भी रंगमंच के कपड़ों को पहनकर अपनी कला दिखाने में नहीं झिझकते हैं.

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
बोस बताते हैं कि उनकी तस्वीरें जात्रा की घटती लोकप्रियता और पूर्व कलाकारों के बदहाल हालात का मार्मिक चित्रण करते हैं.

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
जात्रा की कहानियां ज्यादातर भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित होती थीं.

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
बोस के मुताबिक उनके प्रोजेक्ट का मकसद असल और रंगमंच के बीच के अंतर को धुंधला करना है. बोस ने कहा, "हमें रचनात्मक तरीके से इन कलाकारों की तस्वीरें खींचने का मौका मिला और साथ ही उनके अतीत को डॉक्यूमेंट करने का भी."

इमेज स्रोत, Soumya Sankar Bose
टेलीविजन और मोबाइल फोन पर आसानी से मिलते मनोरंजन के कारण हाल के सालों में जात्रा कलाकारों को अपनी कला को जीवित रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
(सौम्य शंकर बोस की पूर्व जात्रा कलाकारों पर खींची तस्वीरों को कोलकता में इंडिया फाउंडेशन फॉर द आर्ट्स की हाल ही में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












