भारत में नहीं बसना चाहते दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया

इमेज स्रोत, Getty AFP

    • Author, अब्दुर्रशीद शकूर
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने परिवार समेत भारत आए हुए हैं, लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वो अब भारत में ही रहना चाहते हैं.

दानिश कनेरिया ने नासिक से बीबीसी से बातचीत में बताया कि वे केवल पूजा अर्चना करने के इरादे से सिर्फ़ 10 दिनों के लिए पाकिस्तान से भारत आए हैं और यहां रहने का उनका कोई इरादा नहीं है.

एक समय दानिश कनेरिया पाकिस्तानी टीम के एकमात्र हिंदू खिलाड़ी हुआ करते थे. उन पर स्पॉट फ़िक्सिंग का इल्ज़ाम लगा था जिसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग ख़त्म हो गया.

2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया पर एसेक्स काउंटी के अपने साथियों को कथित तौर पर स्पॉट फ़िक्सिंग के लिए लुभाने का आरोप लगाते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.

कनेरिया इन आरोपों से इंकार करते हैं. दानिश ने ब्रिटेन में दो बार इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी, पर दोनों बार उनकी अपील ख़ारिज हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)