पंजाब के पूर्व सीएम के पोते ने ख़ुदकुशी की

इमेज स्रोत, SHIVA
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने रविवार को खुद को गोली मार ली है. उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया, जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हरकीरत सिंह ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारी.
हरकीरत सिंह के भाई खन्ना से कांग्रेस के विधायक हैं. उनके पिता तेजेश्वर सिंह राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री थे.

इमेज स्रोत, SHIVA
हरकीरत सिंह के भाई रवनीत सिंह बिट्टी ने बताया कि हरकीरत पिछले 15-20 दिनों से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








