नक्सलियों के बंकर ध्वस्त, सैकडों हैंडग्रेनेड मिले

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, राँची से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार के हेरहंज जंगल में पुलिस ने नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त करने के साथ 269 हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने का दावा किया है.

इनमें 500 से अधिक राइफल की गोलियां और जिलेटिन भी हैं.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे का कहना है कि ये हैंड ग्रेनेड अति शक्तिशाली हो सकते हैं. उनका कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान ये कार्रवाई की गई.

तलाशी अभियान तेज़ करने के लिए पुलिस के अतिरिक्त बलों को जंगलों में भेजा गया है .

इससे पहले 22 मई को इसी इलाक़े से 59 टिफिन बम बरामद किए गए थे.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि स्टील के टिफिन बॉक्स में तैयार किए गए एक-एक किलो के ये बम ज़मीन के नीचे एक ही तार में जोड़कर बिछाए गए थे.

इनके अलावा पुलिस ने पांच सौ से अधिक एके 47 की गोलियां भी बरामद की है.

पुलिस का कहना है कि सीआरपीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई के तहत कथित तौर पर नक्सलियों के इस गढ़ में पुलिस इन दिनों तलाशी अभियान चला रही है़. कई दफा मुठभेड़ भी होती रही है.

इसी महीने तीन मई को भी पुलिस ने सेरंगदाग इलाके के डोडी और पुंडरी जंगल में नक्सलियों के तीन बंकर ध्वस्त करने के साथ दर्जनों प्रेशर कूकर, सिलेंडर बम के अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

पुलिस का दावा है कि इन जंगलों में बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने विस्फोटकों का जखीरा छुपा रखा है. इनके अलावा बारूदी सुरंग भी बिछाए गए हैं.

हाल ही में घने जंगल सेरेंगदाग में पुलिस पिकेट खोला गया है. पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय भी पुलिस की कार्रवाई का जायजा लेकर लौटे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)