यशवंत सिन्हा आर्थिक सामाजिक तौर पर पिछड़े!

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े हैं. झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले के हुपाद गांव में 'ग़रीबों' की सूची में उनका नाम है.
इस कारण वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरों के पक्के मकान की पात्रता भी रखते हैं.
ये सूची सरकार की वर्ष 2011 की जातिगत जनगणना पर आधारित है. इसमें आर्थिक और सामाजिक तौर पर पिछड़े लोगों का वर्गीकरण किया गया था.
हजारीबाग सदर की प्रखंड प्रमुख सरोजनी राम ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान बीडीओ ने आईपीपीई-2 (इंटेंसिव पार्टिसिपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज-2) के बाद अंत्योदय योजना के लिए लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक की.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इस सूची से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नामों का चयन किया जाना है. इस सूची में 252वें नंबर पर यशवंत सिन्हा, पिता विपिन बिहारी शरद और मां धाना देवी भी नाम लिखा था.
इसके बाद बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने सूची को संदेहास्पद बता दिया. एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मुकेश कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की.
यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं. लोकसभा चुनाव के वक्त दिए हलफ़नामे में उन्होंने अपनी संपत्ति लगभग 55 करोड़ रुपए बताई थी.
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के वक्त यशवंत सिन्हा ने हलफ़नामे में अपनी संपत्ति 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई थी.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
हज़ारीबाग के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वो इस मामले की जांच कराएंगे.
उन्होंने कहा कि 15 जून से पहले आर्थिक-सामाजिक तौर पर पिछड़े लोगों की मौजूदा सूची की खामियां दुरुस्त कर ली जाएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












