मोदी के ईरान दौरे से रिश्तों में गर्माहट की आस

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिन के ईरान दौरे पर हैं. दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने मोदी के दौरे से जुड़ी खबर को प्रमुखता से जगह दी है.
खबर का हेडिंग दिया है. <link type="page"><caption> 'इंडिया बिड टू वॉर्म अप टू ईरान, एज़ इट स्टेप्स आउट ऑफ कोल्ड'.</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/pm-narendra-modi-iran-visit-india-bid-to-warm-up-to-iran-as-it-steps-out-of-sanctions-2813048/" platform="highweb"/></link>
इसमें बताया गया है कि ईरान से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटने के चार महीने बाद हो रहा मोदी का दौरा भारत के लिहाज से कितना अहम है.

सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हुए थे. अधिकतर अखबारों ने इसे पहली खबर बनाया है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने अपनी लीड खबर में जानकारी दी है कि 90 हज़ार से ज्यादा छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
'हिंदुस्तान टाइम्स' ने जानकारी दी है कि दिल्ली की छात्रा सुकृति गुप्ता ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 'द हिंदू' ने इसे अपनी पहली खबर बनाया है.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इस खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है और बताया है कि मोदी चाहते हैं कि एप्पल भारत में आई फोन बनाए. द इंडियन एक्सप्रेस और द स्टेटसमैन ने पहले पन्ने पर मोदी और कुक की तस्वीर छापी है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से दाऊद इब्राहिम के संपर्क में थे. 'द हिंदू' ने इस खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है. हालाँकि कुछ मीडिया ख़बरों में एकनाथ खड़से के हवाले से इसका खंडन किया गया है.
पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा भी जारी है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने लोकनीति और सीएसडीएस के <link type="page"><caption> विश्लेषण</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/west-bengal-left-congress-alliance-weak-in-arithmetic-and-chemistry-2813058/" platform="highweb"/></link> के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल में वामदलों और कांग्रेस का गठजोड़ 'अरिथमेटिक' और 'केमिस्ट्री' के लिहाज से कमजोर था.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 25 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनाव में हार से हताश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलासा दिया.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' और 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने पहले पन्ने पर इस खबर को जगह दी है. इसमें सोनिया के हवाले से बताया गया है कि कोई भी <link type="page"><caption> नाकामी स्थाई नहीं</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/No-failure-is-permanent-stick-to-principles-Sonia-Gandhi-tells-party/articleshow/52376256.cms" platform="highweb"/></link> होती है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' के पहले पन्ने पर एक और खबर है जो ध्यान खींचती है. इसमें बताया गया है कि मानव संसाधन मंत्रालय सीबीएसई की तर्ज पर वैदिक एजुकेशन बोर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है.
दिल्ली में एक अफ्रीकी युवक की हत्या की खबर भी अखबारों के पहले पन्ने पर है.

इमेज स्रोत, AP
चैंपियन मुक्केबाज मेरी कॉम का ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया. वो कज़ाख़स्तान में जारी विश्व महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जर्मनी की अज़ीज़ी निमानी से हार गईं. इस खबर को भी कई अख़बारों के पहले पन्ने पर जगह मिली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












