सरकारी अस्पताल में पांच नवजात बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शनिवार रात से रविवार सुबह के बीच पांच नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इनमें से तीन नवजात पांच दिन और दो सात दिन से कम उम्र के थे.
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के उप निरीक्षक डॉ. विक्रांत शर्मा ने बीबीसी को बताया कि इन बच्चों को भीलवाड़ा, ब्यावर, पीसांगन, नसीराबाद और मेड़ता से रेफर करने के बाद भर्ती किया गया था.
उनके अनुसार बच्चे कम वज़न के थे और इनमें से दो को सेप्टीसीमिया, दो को श्वास संबंधी परेशानी थी.
उधर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा, ''जयपुर के जामडोली में 11 बच्चों की दूषित पानी से मौत को ज़्यादा दिन नहीं हुए हैं. चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात शिशुओं की मौत हो गई है.''
जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय चिकित्सीय टीम गठित की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








