अजमेर में ओबामा की जय-जय

इमेज स्रोत, Avdesh Kumar
- Author, अवधेश कुमार
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का शहर अजमेर अब स्मार्ट होने जा रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीकी दौरे के दौरान जिन तीन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए क़रार हुआ उनमें अजमेर भी शामिल है.
अजमेरवासी शहर के स्मार्ट होने को लेकर इतने उत्साहित हैं कि चौराहे पर ओबामा के बड़े-बड़े बैनर लग गए हैं. इनमें ओबामा को 'कोटि-कोटि धन्यवाद' दिया गया है. ये बात दूसरी है कि अजमेर के आम लोग न ओबामा को जानते हैं और न ही स्मार्ट शहर क्या होगा इसे समझते हैं.
52 वर्षीय रिक़्शा चालक राजा बाबू पोस्टर पर मोदी और वसुंधरा का चेहरा तो पहचान लेते हैं, लेकिन ओबामा को देखकर कहते हैं, "ये शायद अमरीका का कोई व्यक्ति हो जो अजमेर में अपनी पहचान बनाना चाहता है?"
ओबामा और अजमेर
22 वर्षीय मुकेश मोदी के साथ ओबामा की तस्वीर देखकर कहते हैं, "ये कोई अमरीकी है जो मोदी की पार्टी से चुनाव की तैयारी कर रहा है, इसलिए ही पूरे अजमेर में बड़े-बड़े फोटो लगवा दिए हैं."
वहीं 40 वर्षीय होमगार्ड सुरेश ओबामा को पहचानते हुए कहते हैं कि, "ये अमरीका के नेताजी हैं जो यहाँ आकर अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे."

इमेज स्रोत, AP
स्मार्ट सिटी से उनका मतलब ऐसे शहर से है जो साफ़-स्वच्छ हो और जिसमें अच्छी नौकरियाँ हों.
ओबामा के पोस्टर देखकर 42 वर्षीय अमरचंद्र को लगता है कि ओबामा और मोदी मिलकर अजमेर को साफ़ शहर बना देंगे क्योंकि यहाँ गंदगी बहुत है.
धार्मिक आस्था और पर्यटन के लिए आकर्षक शहर होने के बावजूद अजमेर में गंदगी का शिकार है. मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के बावजूद शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर नज़र आते हैं.
उत्साहित हैं अजमेरवासी
शहर के सबसे प्रमुख स्थानों में से एक मुग़लकालीन बारादरी पार्क में बने शौचालय सालों से बंद पड़े हैं और लोगों को खुले में ही शौच करना होता है. लेकिन अब लोग स्मार्ट सिटी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

इमेज स्रोत, Avdesh Kumar
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव कहते हैं कि ये पोस्टर ओबामा और नरेंद्र मोदी के सम्मान में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं.
पोस्टर लगवाने वाले शहरी विकास प्रधिकरण के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन कहते हैं, "हम अजमेर को एक साफ़-स्वच्छ शहर बनाए जाने की कल्पना से ख़ुश हैं और मोदी, ओबामा का धन्यवाद करना चाहते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












