मोदी की बीए डिग्री वेबसाइट पर डालें: केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री सार्वजनिक करने और इसे वेबसाइट पर डालने की मांग की है.
केजरीवाल ने अपनी ट्वीट में कहा है कि उन्होंने वीसी यानी वाइस चांसलर (कुलपति) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. हालाँकि ट्वीट के साथ संलग्न पत्र में वाइस चांसलर को 'उपकुलपति' लिखकर संबोधित किया गया है.
पत्र में पीएम मोदी की डिग्री को ऑनलाइन करने की गुज़ारिश की गई है.

इमेज स्रोत, Twitter Arvind Kejriwal
चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है कि ये एक गंभीर मामला है.
केजरीवाल ने लिखा है कि गुजरात विश्वविद्यालय के मुताबिक मोदी ने वहां से एमए की डिग्री हासिल की, लेकिन सवाल है कि अगर उन्होंने बीए ही नहीं किया तो उन्हें एमए में दाखिला कैसे मिल गया.
ऐसे में एमए की डिग्री भी फ़र्ज़ी होगी. इसलिए उनकी डिग्री से जुड़े सभी दस्तावेज़ तुरंत वेबसाइट पर डाले जाने चाहिए.
गुजरात विश्वविद्यालय ने हाल ही में बताया था कि मोदी ने एमए की डिग्री उनके विश्वविद्यालय से हासिल की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












