केवल एक प्रतिशत भारतीय देते हैं आयकर !

आयकर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

समाचार एजेंसी पीटीआई में छपी ख़बर के मुताबिक साल 2012-13 में भारत में आयकर देने वालों की संख्या केवल एक प्रतिशत थी.

हालांकि ताज़ा सरकारी आंकड़ों से ये भी स्पष्ट है कि 5430 लोगों के लिए टैक्स की रकम 1 करोड़ पार कर गई.

पारदर्शिता मुहिम के तहत सरकार ने पिछले 15 सालों का पब्लिक डायरेक्ट टैक्स डेटा सार्वजनिक कर दिया है.

आयकर

इमेज स्रोत, Reuters

उस साल कुल 2.87 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दायर किए लेकिन उनमें से 1.62 करोड़ ने कोई कर जमा नहीं कराया. इस तरह कर भुगतान करने वालों की संख्या करीब 1.25 करोड़ ही थी जो देश के 123 करोड़ जनसंख्या के महज़ एक प्रतिशत के बराबर है.

100 से 500 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में तीन लोगों ने 437 करोड़ कुल कर का भुगतान किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)