पाक ने कहा-कश्मीर अहम, भारत बोला-पहले अज़हर

इमेज स्रोत, MEA
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दिल्ली मुलाक़ात में चरमपंथ और कश्मीर के मुद्दे छाए रहे.
भारतीय विदेश सचिव ने पठानकोट और मुंबई के चरमपंथी हमलों की जांच और दोषियों पर मुक़दमे चलाने की मांग की, तो पाकिस्तान ने ज़ोर देकर कहा कि कश्मीर एक अहम मसला है जिसका हल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कश्मीरियों की मर्ज़ी के मुताबिक़ होना चाहिए.
भारतीय विदेश सचिव जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज़ अहमद चौधरी की हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन में मंगलवार को मुलाक़ात हुई.
मुलाक़ात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ में कहा कि इस मुलाक़ात में जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह पठानकोट हमले की जांच में तेज़ी लाए और मुंबई हमले के दोषियों पर तुरंत मुक़दमे चलाए.

इमेज स्रोत, Getty
भारत की ओर से जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध कमेटी में रखने की मांग भी की गई.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ विदेश सचिव जयशंकर ने साफ़ तौर पर कहा कि पाकिस्तान इससे इनकार नहीं कर सकता कि दोनों देशों के बीच बातचीत पर चरमपंथी हमलों की वजह से असर पड़ा है.
भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपने देश में मौजूद चरमपंथी गुटों को भारत पर निशाना साधने से रोके.
प्रवक्ता विकास स्वरूप का कहना था कि भारत ने पाकिस्तान में गिरफ़्तार किए गए पूर्व नेवी अधिकारी कुलभूषण जादव को तुरंत भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात का मौक़ा देने की मांग भी की है.

इमेज स्रोत, indianembassy
इनके अलावा बातचीत में मछुआरों और क़ैदियों का सवाल उठा और दोनों देशों के लोगों के सीधे आपसी संपर्क के लिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही गई.
इस बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि उन्हें लगा था कि ''हमारी सरकार का पाकिस्तान के प्रति रवैया बदलेगा पर वह बदला नहीं बल्कि और भी नरम हो गया है. यहां तक कि आज पाकिस्तानी विदेश सचिव भारत आकर कहते हैं कि कश्मीर उनके लिए कोर इश्यू है.''
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का कहना था, ''हमें तो पता नहीं कि मोदी सरकार का पाकिस्तान के प्रति रवैया क्या है? कभी पूरी तरह गरम तो कभी पूरी तरह ठंडे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












