मालेगांव ब्लास्ट मामले में 8 अभियुक्त बरी

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट

इमेज स्रोत, Reuters

महाराष्ट्र के मालेगांव में 2006 में हुए धमाकों के मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने आठ अभियुक्तों को बरी कर दिया है.

इस मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन एक अभियुक्त की पहले ही मौत हो चुकी है.

बरी किए गए अभियुक्त पांच साल जेल में बिता चुके हैं बाद में इनमें से सात अभियुक्तों को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था.

ये अभियुक्त नूरुलहुदा समसूद दोहा, शब्बीर अहमद मशीउल्लाब, रईस अहमद रज्जब अली, सलमान फ़ारसी, फारोग़ इक़बाल मक़दूमी, शेख़ मोहम्मद अली आलम शेख़, आसिफ़ ख़ान बशीर ख़ान और मोहम्मद ज़ाहिद अब्दुल मजीद हैं.

आठ सितंबर 2006 को मालेगांव की हमीदिया मस्जिद के नज़दीक धमाकों में 37 लोग मारे गए थे और 100 से ज़्यादा घायल हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)