करात की 'फ़र्ज़ी फोटो', पुलिस में हुई शिकायत

इमेज स्रोत, PTI
सीपीएम नेता प्रकाश करात ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ये शिकायत एक फोटो के सिलसिले में दर्ज कराई गई है जो शनिवार को कोलकाता में ओ'ब्रायन की एक प्रेस कांफ्रेस में जारी किया गया था.
इस फोटो में भारतीय जनता पार्टी के दफ़्तर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रकाश करात को मिठाई खिलाते हुए दिखाया जा रहा है.
प्रकाश करात ने इस फोटो को पूरी तरह फ़र्ज़ी बताते हुए कहा कि वो कभी राजनाथ सिंह ने से नहीं मिले हैं.
उन्होंने कहा, "तस्वीर को दिखाने का राजनीतिक मक़सद ये था कि हमारे और भाजपा नेताओं के बीच दोस्ती है जो कि झूठ है. ऐसी तो कोई घटना हुई ही नहीं है. हम तो कभी श्री राजनाथ सिंह से अभी तक मिले भी नहीं हैं."
करात ने कहा कि ये उन्हें जनता के सामने ग़लत तरीके से पेश करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि ये मामला साइबर क्राइम के तहत आता है और उन्होंने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है.
वहीं ओ ब्रायन ने कहा है कि ऐसा ग़लती से हुआ है.
उन्होंने कहा, "हमने वेबसाइट पर छह तस्वीरें डाली थीं और जैसे उन्हें पता चला कि उनमें से एक तस्वीर मोर्फ़्ड है, तो उसे वेबसाइट से हटा लिया गया और ये मामला यहीं ख़त्म हो जाता है."
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है.
पार्टी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "हम इस बारे में क़ानूनी सलाह ले रहे हैं और इस मामले में जो भी कार्रवाई होनी चाहिए हम उसके लिए आगे बढ़ेंगे."

इमेज स्रोत, Getty
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












