बोको हराम की अगवा की गई लड़कियों का वीडियो

बोको हराम

इमेज स्रोत, CNN

दो साल पहले बोको हराम द्वारा अगवा की गई लड़कियों का एक वीडियो सामने आया है.

सीएनएन चैनल को मिले हुए इस वीडियो में दिख रही लड़कियों के परिवार वालों ने इनमें से कुछ की पहचान कर ली है.

पिछले साल दिसंबर में फ़िल्माए गए इस वीडियो में पंद्रह लड़कियां नज़र आ रही हैं जिन्होंने काली पोशाक पहनी है और अपने नाम बता रही हैं.

दो साल पहले चरमपंथी संगठन बोको हराम ने 276 लड़कियों को चिबोक शहर से अगवा कर लिया था.

गुरुवार को अपहरण को दो साल पूरो होने के मौके पर अगवा की गई लड़कियों के परिवार वालों ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में एक मार्च निकाला.

इन लड़कियों के अगवा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर 'ब्रिंग बैक ऑवर गर्ल्स' नाम से एक प्रचार अभियान चल रहा था जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और कई हस्तियां जुड़ीं.

याना गैलांग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, याना गैलांग की बेटी रिफ़कातू को अगवा कर लिया गया था. इन्होंने वीडियो में अपनी बेटी की पहचान की है.

इससे पहले मई 2014 में एक वीडियो फुटेज सामने आया था जिसमें करीब सौ लड़कियां दिखाई गई थीं.

सीएनएन द्वारा हासिल किए गए वीडियो को प्रसारित करने से पहले नाइजीरिया की सरकार को सौंपा गया था.

वीडिया काफी छोटा है इसलिए इस पर कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन लड़कियां इसमें ठीक हालत में दिख रही हैं.

बोको हराम के नेता अबु बकर शेकाउ ने कहा है कि लड़कियों ने इस्लाम कबूल कर लिया है और उन्हें बोको हराम के लड़ाकों से शादी की धमकी दी जाती है या फिर उन्हें गुलाम के तौर पर बेचा जाता है.

अगवा की गई लड़कियों में से 57 लड़कियां भागने में कामयाब रही हैं, 219 अभी भी बोको हराम के कब्ज़े में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)