वंजारा नौ साल बाद घर लौटे

इमेज स्रोत, Prashant Dayal

कई फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामलों में अभियुक्त रह चुके पूर्व पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

अदालत ने उन्हें ने पिछले हफ़्ते ही गुजरात लौटने की इजाज़त दी है.

वो नौ साल बाद अहमदाबाद पहुंचे हैं.

अहमदाबाद से स्थानीय पत्रकार प्रशांत दयाल के अनुसार एयरपोर्ट पर वंजारा ने कहा, "मेरा स्वागत गुजरात की जनता का स्वागत है. ये देश की पुलिस का स्वागत है, ये उन लोगों का स्वागत है जिन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी."

यहां से डीजी वंजारा टाउन हॉल और फिर गांधीनगर जाने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Dayal

वे 1987 बैच के गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

2002 से 2005 तक वे अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस थे. उनकी इस पोस्टिंग के दौरान करीब बीस लोगों का एनकाउंटर हुआ.

बाद में सीबीआई जाँच में पता चला कि ये एनकाउंटर फ़र्ज़ी थे. अभी तक ये माना जाता रहा था कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे क़रीबी पुलिस अधिकारी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)