एंड्राइड डिवाइस को वायरस से ऐसे बचाएं

इमेज स्रोत, AFP

एंड्राइड डिवाइस पर भी वायरस की मार पड़ सकती है और ये परेशानी आने वाले दिनों में और बढ़ने की ही उम्मीद है.

एंड्राइड डिवाइस पर वायरस के आने से उनसे छुटकारा पाने के लिए आपको स्मार्टफ़ोन का फैक्ट्री रिसेट करना पड़ सकता है. लेकिन उससे आपके स्मार्टफोन का डेटा बर्बाद हो जाएगा.

फैक्ट्री रिसेट करने के बजाय एक बार एंटी वायरस इनस्टॉल करके उससे चेक कीजिये कि वायरस का पता लगता है कि नहीं. कई फ़्री एंटी वायरस ऐप हैं जिनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं.

अगर <link type="page"><caption> कसपरकी</caption><url href="http://www.kaspersky.co.in/free-trials/android-security" platform="highweb"/></link> नाम का इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर चाहते हैं को उसके लिए आपको करीब हज़ार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस सॉफ्टवेयर का तीस दिन का ट्रायल पीरियड भी होता है.

एक और तरीका है. एंड्राइड को आप 'सेफ मोड' में बूट कर सकते हैं. इससे सभी ऐप को एक्सेस ख़त्म हो जाता है और एंड्राइड उन्हें काम नहीं करने देता है.

'सेफ मोड' में चलाने के लिए पावर बटन को थोड़ी देर तक दबा कर रखिए. थोड़ी देर में आपकी स्क्रीन पर 'रीबूट इन सेफ मोड' लिखा हुआ दिखाई देगा. उसके बाद स्मार्टफ़ोन सेफ मोड में काम करेगा.

इमेज स्रोत, AFP

उसके बाद 'सेटिंग' में जाएँ, 'ऐप' को चुनें और 'डाउनलोडेड' का विकल्प चुनें. यहां पर आप वो सभी ऐप देख सकेंगे जो आपने डाउनलोड किए हैं.

जो भी ऐसा ऐप है जो आपने डाउनलोड नहीं किया है, लकिन वो वहां दिखाई दे रहा है तो उसे अनइनस्टॉल कर दीजिए.

अगर आप ये करने में सफ़ल हो जाते हैं तो आपके स्मार्टफ़ोन का डेटा बचा रह जाएगा और आपका वायरस भगाने का काम भी हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)