दंतेवाडा में सीआरपीएफ़ के सात जवानों की मौत

इमेज स्रोत, CG Khabar
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संदिग्ध माओवादियों के ज़रिए किए गए एक विस्फोट में सीआरपीएफ के 7 जवानों की मौत हो गई है.
राज्य के प्रभारी गृहमंत्री अजय चंद्राकर ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया, “सीआरपीएफ की 230 बटालियन के जवान दंतेवाड़ा से 12 किलोमीटर दूर मेलावाड़ा से लगे हुये इलाक़े में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, जहां वे पहले से माओवादियों द्वारा लगाये गये बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए.”
पुलिस का कहना है कि विस्फोट इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

इमेज स्रोत, CG Khabar
इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना की जानकारी विधानसभा में देते हुए इस हमले की निंदा की और कहा कि माओवादियों की इस हरकत का जवाब दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








