कपड़े उतरवा कर परीक्षा लेने पर विवाद बढ़ा

बिहार

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सेना प्रमुख से इन ख़बरों पर स्पष्टीकरण मांगा है कि बिहार में कुछ केंद्रों में नकल रोकने के लिए लगभग 1100 छात्रों को कपड़े उतरवा कर परीक्षा में बिठाया गया.

'द इंडियन एक्सप्रेस' अख़बार ने सेना में भर्ती की इस परीक्षा में बैठने वाले कई छात्रों के हवाले से कहा कि ये उन्हें 'अच्छा नहीं लगा' लेकिन इस 'अजीब' निर्देश का पालन उन्हें करना पड़ा.

सेना के अधिकारियों का कहना था कि इस तरह तलाशी लेने में लगने वाला काफी समय बचा था.

हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने माना कि ये एक प्रशासनिक चूक थी क्योंकि कपड़े सिर्फ शारीरिक या मेडिकल जांच के दौरान ही उतरवाने चाहिए.

हाल ही में बिहार और अन्य राज्यों से परीक्षा के दौरान नकल की बहुत सी घटनाएं ख़बरों में रहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)