उमर ख़ालिद और अनिर्बान पुलिस रिमांड पर

इमेज स्रोत, AFP
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
दोनों छात्रों ने मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

इमेज स्रोत, AFP
इन दोनों पर नौ फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है.
उमर खालिद ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई थी.
इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर क़ानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने को कहा.

इमेज स्रोत, Reuters
जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम का एक कथित वीडियो सामने आया था. इसके बाद भाजपा सांसद महेश गिरि ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी.
यह कार्यक्रम संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु की बरसी पर आयोजित किया गया था.

इमेज स्रोत, Tarendra
दिल्ली पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में 12 जनवरी को जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
पुलिस ने कन्हैया कुमार समते छह छात्रों पर भारत विरोधी नारेबाजी करने का आरोप लगाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












