दिल्ली में पानी लगभग ख़त्म: केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट आंदोलन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल संकट के हालात पैदा हो गए हैं.

पिछले दो दिनों से जाट आंदोलनकारियों ने मूनक नहर को बंद कर दिया है. इससे दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहराते पानी संकट को देखते हुए मीडिया को बताया, "हरियाणा में आंदोलन के कारण दो दिन से दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है. इससे ट्रीटमेंट प्लांट्स में पानी लगभग ख़त्म हो गया है. सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे."

उन्होंने कहा, "हम गृह मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं कि सेना की मदद से मूनक नहर में पानी दोबारा छोड़ा जाए. लेकिन उसके आने के बाद भी पानी के ट्रीटमेंट में 24 घंटे का समय लगेगा. दिल्ली वालों से गुजारिश की है कि वे पानी का कम से कम उपयोग करें और इसे बचाकर रखें."

दिल्ली के मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया- 'दिल्ली में पहली बार सात वाटर प्लांट बंद हैं और 60 फीसदी से अधिक इलाक़ों में पानी संकट है.'

पानी के गहराते संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है.

राज्य सरकार ने हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)