'जेएनयू की घटना को हाफ़िज़ सईद का समर्थन'

इमेज स्रोत, AFP
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल में जारी घटनाक्रम को पाकिस्तानी चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज़ सईद का समर्थन प्राप्त है.
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी का <link type="page"><caption> तीखा विरोध</caption><url href="www.bbc.com/hindi/india/2016/02/160213_kanhaiya_jnu_aa" platform="highweb"/></link> हो रहा है.
कन्हैया कुमार को पिछले दिनों विश्वविद्लय परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर हुए कार्यक्रम के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा, "जेएनयू की जो घटना हुई है, उसे लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का भी समर्थन प्राप्त है, ये हकीकत भी देश को समझनी चाहिए."
वहीं कई विपक्ष दल कन्हैया को निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.

उनका कहना है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में आरएसएस की विचारधारा थोपने की कोशिश हो रही है.
वहीं गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "जो लोग देशद्रोह या ग़लत प्रचार में शामिल हैं, उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा और जो निर्दोष हैं उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा."
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं अपील करता हूं कि समस्त राजनीतिक दल और हर व्यक्ति देशद्रोही ताकतों के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमारा समर्थन करें."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












