कांग्रेस नेता पर 'जेएनयू में हमला'

आनंद शर्मा

इमेज स्रोत, PIB

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा पर जेएनयू कैंपस में हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, "आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है. आनंद शर्मा पर सरकार से सुरक्षा प्राप्त एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू कैंपस में सार्वजनिक हमला किया है."

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने सवाल उठाया, "राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता पर एबीवीपी के गुंडे कैंपस में कैसे हमला कर सकते हैं?"

कांग्रेस का ट्वीट

"क्या प्रधानमंत्री अब एबीवीपी के गुंडों और आनंद शर्मा को सुरक्षा देने में नाकाम रहने वाली पुलिस पर कार्रवाई करेंगे?"

"राज्यसभा में विपक्ष के नेता पर किसी नुकीले हथियार से चोट पहुँचाने वाला हमला कैसे किया जा सकता है?"

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)