'आज़ादी का दमन करने वाले देशद्रोही'

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी के बाद शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वहां पहुंचे.

नारों के बीच उन्होंने जेएनयू में छात्रों को संबोधित किया और कहा कि "वो आपका दमन कर रहे हैं लेकिन वे नहीं जानते कि ऐसा करके वे अपको और भी मज़बूत बना रहे हैं."

राहुल ने कहा "जो छात्रों के आवाज़ के दमन की कोशिश करते हैं, वो देशद्रोही होते हैं"

इससे पहले उन्हें एक समूह ने काले झंडे दिखाए थे. इस पर उन्होंने कहा "मुझे गर्व है कि मैं ऐसे देश मे हूं जहां काले झंडे दिखाने का अधिकार है."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

राहुल ने कहा, "जर्मनी में अडोल्फ़ हिटलर नाम का एक शख़्स था जिसने लाखों-लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अगर वो किसी से बात कर लेते तो शायद लाखों ज़िंदगी बच जातीं."

उन्होंने आरएसएस और भाजपा से कहा कि हम उनसे वाद-विवाद करने के लिए तैयार हैं. अगर वो हमारी बात सुनेंगे तो वे हमारी बात समझेंगे.

उन्होंने कहा, "वे डरे हुए हैं. वे कमज़ोर भारतीय लोगों को आवाज़ मिलने से डरे हुए हैं. इसलिए हमारा काम है कि हम उनसे हर कदम पर सवाल करें."

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने <link type="page"><caption> रोहित वेमुला</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/01/160118_rohith_vemula_latter_ra" platform="highweb"/></link> की आत्महत्या के बारे में कहा "सुषमा स्वराज ने बताया कि वे दलित नहीं हैं. लेकिन यह पूछा ही किसने था वह दलित हैं या नहीं. मामला तो यह है कि भारतीय छात्र जो सोचता है वह कह सकता है या नहीं, उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी है या नहीं."

पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में संसद हमले के दोषी अफ़जल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसके बाद जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में <link type="page"><caption> गिरफ़्तार कर लिया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/02/160212_jnu_stident_union_president_arrested_aa" platform="highweb"/></link> गया था.

सीताराम येचुरी

इमेज स्रोत, Other

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने <link type="page"><caption> आपातकाल जैसी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/02/160212_jnu_debate_sitaram_yechuri_tk" platform="highweb"/></link> कार्रवाई बताया है.

मामले में वामपंथी दलों और जेडी(यू) के नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से <link type="page"><caption> मुलाकात की</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/02/160213_leftleaders_meet_rajnath_jnu_ss" platform="highweb"/></link> है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)