तकनीकी कारणों से रुकी हेडली की गवाही

डेविड हेडली

पाकिस्तानी मूल का अमरीकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का बुधवार को बयान दर्ज नहीं किया जा सका.

तक़नीकी दिक्कतों के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हेडली का बयान रिकॉर्ड नहीं हो पाया.

मुंबई के 26/11 हमलों के संबंध में तीसरे दिन भी हेडली का बयान कोर्ट के सामने दर्ज होना था.

हेडली से सवाल-जवाब कर रहे सरकारी वकील के मुताबिक उनकी तरफ से तक़नीकी दिक्कतों के चलते ये काम रोकना पड़ा.

डेविड हेडली

इमेज स्रोत, AP

अज्ञात स्थान से पिछले दो दिनों से अपना बयान दर्ज करा रहे हेडली ने अपने बयान में कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

हेडली के मुताबिक मुंबई पर हमला करने की साज़िश घटना के एक साल पहले ही बननी शुरू हो गई थी.

मुंबई हमला

इमेज स्रोत,

हेडली का दावा है कि वो पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के साथ भी काम कर चुका है और कई पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से मिल चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)