पंजाब में सीमा पर मारे गए चार 'तस्कर'

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा की तस्वीर

इमेज स्रोत, ROBIN SINGH

इमेज कैप्शन, पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा की तस्वीर

पंजाब में फिरोज़पुर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के साथ मुठभेड़ में चार कथित तस्कर मारे गए हैं.

स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बीएसएफ़ के हवाले से कहा है कि मेहदीपुर गांव में मारे गए इन 'तस्करों' में दो भारतीय और दो पाकिस्तानी हैं और उनके पास से दस किलो हेरोइन बरामद हुई है.

बीएसएफ़ के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने बताया, "पाकिस्तानी तस्कर सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के दूसरी तरफ़ मारे गए जबकि उनसे माल लेने आए भारतीय तस्कर इस ओर मारे गए."

सूत्रों के मुताबिक़ पाकिस्तानी तस्करों ने सीमा पार कर ली थी और बीएसएफ़ के जवानों ने उन्हें शूटिंग रेंज में आने दिया और जब चारों तस्कर बाड़ के करीब पहुंचे तो गोलीबारी हुई.

पंजाब में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान, फ़ाईल फ़ोटो

इमेज स्रोत, BSF

इमेज कैप्शन, पंजाब में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान, फ़ाईल फ़ोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीएसएफ के डीआईजी आरके थापा के हवाले से बताया कि जवानों ने सुबह चार बजकर 40 मिनट पर सीमा पर कुछ हलचल देखी और गोलीबारी शुरू कर दी.

पीटीआई का कहना है कि तस्करों के पास से दस किलो हेरोइन के अलावा दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

थापा ने कहा कि मारे गए भारतीयों की शनाख्त नहीं हो पाई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)