'शनि की साढ़े-साती महिलाओं पर नहीं आती?'

शनि शिगणापुर

इमेज स्रोत, shanidev.com

महाराष्ट्र के अहमदनगर में मशहूर शनि शिगणापुर मंदिर में परंपरा के विपरीत पूजा करने जा रही महिलाओं को रोके जाने के बाद इस विषय पर ट्विटर पर भी गरमागरम बहस हुई.

हैशटैग #ShaniShingnapur ट्विटर ट्रेंड्स में शीर्ष पर आ गया और दो घंटे के भीतर ही इस ट्रेंड के साथ क़रीब छह हज़ार ट्वीट हुए.

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर की मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर भी ख़ूब साझा की गई.

एक ट्विटर यूज़र ने उस ख़बर का लिंक भी साझा किया जिसमें बताया गया है कि मंदिर के ट्रस्ट में महिलाएं भी सदस्य हैं.

ज़्यादातर लोगों ने अपनी राय रखते हुए मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध पर सवाल उठाए.

शनि शिगणापुर

इमेज स्रोत, Twitter

हेमंत कुमार ने <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/hemant_on_tweet/status/691995539085242368" platform="highweb"/></link>, "सती प्रथा, दहेज प्रथा आदि बंद हुई तो 21वी शताब्दी मे महिलाओं को शनि मंदिर मे प्रवेश-निषेध अन्याय है."

एक अन्य ट्वीट में हेमंत ने लिखा, "कोई पंडा ज़रा ये बताए कि क्या शनि की साढ़े-साती महिलाओं पर नही आती है?"

वहीं सिंह एसडी नाम के अकाउंट से <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/singhsvdv/status/691994694113361920" platform="highweb"/></link> गया, "समझ से परे है कि मंगल को शनि की लड़ाई के पीछे मंशा क्या है? कहीं सरकारी विफलता को छुपाने की चाल तो नहीं."

दीपक भारतदीप ने इसे लोकतंत्र का प्रमाण बताते हुए <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/Bharatdeep/status/691993639187124225" platform="highweb"/></link>, "शनि शिगणापुर में नारी प्रवेश के आंदोलन को धर्म पर हमला नहीं वरन् अपने लोकतांत्रिक होने का प्रमाण समझकर गर्व करें."

शनि शिगणापुर

इमेज स्रोत, shanidev.com

प्रफुल्ल सिंह ने <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/famousbais/status/691993009781497858" platform="highweb"/></link>, 'बिना स्त्री के गर्भ के अवतार भी पैदा नहीं हो सकते. स्त्री की इस ताक़त को पुरुष पचा नहीं पाते. हर जगह बेड़ियां तैयार रखते हैं.'

हालांकि बहुत से लोग इस आंदोलन के पीछे साज़िश भी देख रहे हैं.

संतोष गुप्ता ने <link type="page"><caption> लिखा</caption><url href="https://twitter.com/toshiG010/status/691991191684943872" platform="highweb"/></link>, "इन आंदोलनकारी महिलाओं को देखकर नही लगता कि ये शनिदेव पर तेल चढ़ाकर अपने कर्मों का प्रायश्चित करना चाहती है."

रॉबिनहुड नाम के अकाउंट से <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/robin3589/status/691990186574508032" platform="highweb"/></link> किया गया, "ये विदेशी एनजीओ का ड्रामा है. कई राज्यों में मंदिरो में महिलाओं के जाने पर पाबंदी है पर बीजेपी राज्य ही में विरोध क्यों हो रहा है?"

<link type="page"><caption> हिंदू जागृति</caption><url href="https://twitter.com/hindujagrutiorg/status/691989953950027776" platform="highweb"/></link> नाम के अकाउंट से लिखा गया, 'शनि शिगणापुर में महिलाओं के प्रवेश के लिए स्त्री मुक्ति के लिए आक्रोश करने वाले मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश के लिए क्यों नहीं चिल्लाते?'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)