ट्विटर पर उठे सवाल, 'भक्तों को पद्म पुरस्कार'

अनुपम खेर

इमेज स्रोत, AnupamPkher

पद्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद ही सोमवार को सोशल मीडिया पर #PadmaAwards4Bhakts ट्रेंड करने लगा जबकि कई लोग इसके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं.

जिन 112 लोगों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार दिए गए हैं उनमें फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन और फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी शामिल हैं.

#PadmaAwards4Bhakts ट्रेंड के तहत पहले चार घंटे के अंदर पंद्रह हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए गए.

पैरोडी अकाउंट 'ड्रंक विनोद मेहता' ने असहिष्णुता के मुद्दे पर सरकार के समर्थन में मधुर भंडारकर, मालिनी अवस्थी और अनुपम खेर के मार्च की <link type="page"><caption> तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा</caption><url href="https://twitter.com/DrunkVinodMehta/status/691568345624084480" platform="highweb"/></link>, "इस मार्च में शामिल तीन लोगों को पद्म पुरस्कार मिल गए."

ट्वीट

इमेज स्रोत, Other

आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने यही तस्वीर साझा करते हुए <link type="page"><caption> लिखा</caption><url href="https://twitter.com/JarnailSinghAAP/status/691637487957979137" platform="highweb"/></link>, "अनुपम खेर ने साबित कर दिया कि मेहनत प्रतिभा को हरा देती है. अगर प्रतिभा ना हो तो ख़ूब मेहनत करो."

वहीं पद्म पुरस्कारों का बचाव करते हुए एक यूज़र सपना मिश्रा ने <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/ISapnaMishra/status/691606355862368256" platform="highweb"/></link>, 'किसी व्यक्ति की आलोचना करने से पहले ख़ुद को उसकी जगह रखकर देखें. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पागल की जगह लायक लोगों को अवॉर्ड मिल रहे हैं.'

लॉजिकल भक्त के नाम से एक ट्विटर हैंडल ने पुरस्कारों के <link type="page"><caption> बचाव में लिखा</caption><url href="https://twitter.com/Logical_Bhaqt/status/691606075691421696" platform="highweb"/></link>, "इसी बीच कांग्रेस के पिट्ठू #PadmaAward4Bhakts करा रहे हैं. ये उस पार्टी का कहना है जिसके नेताओं ने अपने आप को ही भारत रत्न पुरस्कार दे दिया था."

कुछ लोगों ने फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्म पुरस्कार न दिए जाने का मुद्दा भी उठाया.

एथिकल स्टॉकर ने <link type="page"><caption> लिखा</caption><url href="https://twitter.com/PsychographEd/status/691614382669893632" platform="highweb"/></link>, "रवीना टंडन को इतनी कोशिशों के बावजूद पद्म पुरस्कार नहीं मिल सका. दुखद."

आम आदमी पार्टी से जुड़े अंकित लाल ने <link type="page"><caption> लिखा</caption><url href="https://twitter.com/ankitlal/status/691638431043031040" platform="highweb"/></link>, "मुझे लगता है कि अनुपम खेर को उनके अभिनय के लिए ये पुरस्कार दिया गया है और वो इसके क़ाबिल हैं. ग़ैर राजनीतिक भूमिका में सबसे बेहतरीन अभिनेता."

अनुपम खेर के ट्वीट

वहीं अनुपम खेर ने ख़ुद को पद्म विभूषण दिए जाने पर लिखा, "आज एक निष्कासित कश्मीरी पंडित और छोटे शहर के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा अपनी मेहनत से पद्मा भूषण पा रहा है. धन्यवाद मेरे देश."

लेकिन इससे पहले साल 2010 में उन्होंने पद्म पुरस्कारों पर सवाल उठाते हुए लिखा था, "हमारे देश में पुरस्कार व्यवस्था का मज़ाक उड़ाने का ज़रिया बन गए हैं. किसी भी पुरस्कार की कोई साख नहीं रह गई है. चाहें फ़िल्म पुरस्कार हों या पद्म पुरस्कार."

अनुपम खेर के इस पुराने ट्वीट को ख़ूब साझा किया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>