चंडीगढ़ में कार्बूज़िए का फ़र्नीचर चोरी

इमेज स्रोत, Manoj Mahajan

    • Author, संजय शर्मा
    • पदनाम, चंडीगढ़ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

स्विस फ्रांसीसी वास्तुकार ले कार्बूज़िए की डिज़ाइन की गईं 15 कुर्सियां और एक मेज़ चंडीगढ़ के आर्ट कॉलेज से चोरी हो गई हैं.

ये चोरी तब हुई है, जब पांच दिन बाद ही फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद चंडीगढ़ आने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Manoj Mahajan

पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, लाखों रुपए का यह फ़र्नीचर मंगलवार रात या बुधवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित आर्ट कॉलेज से चोरी हो गया.

यह कॉलेज कला संग्रहालय के पास है, जहां 24 जनवरी को राष्ट्रपति आने वाले हैं. इस आर्ट कॉलेज को भी वास्तुकार ले कार्बूज़िए ने 1959 में डिज़ाइन किया था.

इमेज स्रोत, Manoj Mahajan

जिन दो सुरक्षा गार्डों की निगरानी में यह फर्नीचर रखा गया था, उनसे इस सिलसिले में पूछताछ हो रही है.

चोरी का यह पहला मौक़ा नहीं है. पिछले साल 23 और 24 सितंबर को भी सेक्टर-19 स्थित ले कार्बूज़िए हेरिटेज सेंटर से दो मेंज़ें और आठ कुर्सियों की चोरी हुई थी.

इमेज स्रोत, wikipedia

ले कार्बूज़िए और पिया ज़ॉनरे के डिज़ाइन किए गए फ़र्नीचर की चोरी के पीछे वजह अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उनका मूल्यवान होना माना जाता है.

1950 के दशक में ले कार्बूज़िए ने चंडीगढ़ शहर की परिकल्पना की थी. उस समय बसाया गया चंडीगढ़ पूरे दक्षिण एशिया में आधुनिक शहर नियोजन का पहला उदाहरण था.

यहां तक कि कार्बूज़िए के डिज़ाइन किए गए मेनहोल्स तक की चोरी हो रही है क्योंकि नीलामी में इनकी भी लाखों में क़ीमत आंकी जाती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>