देखी है ऐसी इमारत!

तस्वीरों में देखिए सिंगापुर के समारोह में किसे मिला कौन-सा पुरस्कार..

वर्टिकल विल्लेज, सिंगापुर
इमेज कैप्शन, ए वर्टिकल विलेज इन सिंगापुर. सिंगापुर में 2015 के वर्ल्ड आर्किटेक्चर फ़ेस्टिवल में 2015 का वर्ल्ड बिल्डिंग का ख़िताब इसी इमारत को मिला. इस आवासीय परिसर का डिजाइन तैयार किया है ओले शेरीन और ओएमए ने.
द इन्टरलेस, सिंगापुर
इमेज कैप्शन, षटकोण के आकार में बना यह एक आवासीय परिसर है. इसके भीतर और बाहर दोनों ओर पर्याप्त हरियाली है.
वेंकुवर हाउस, कनाडा
इमेज कैप्शन, भविष्य के निर्माण के श्रेणी में कनाडा के वेंकुवर हाउस को चुना गया है. इसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है इस इमारत का डिजाइन बिग ब्जार्क इन्जेल्स ग्रूप ने तैयार किया है
यानविझाउ पार्क
इमेज कैप्शन, चीन का यानविझाउ पार्क. यह ट्यूरेनस्केप इंटरनेशनल की एक परियोजना है. यह तीन नदियों के मुहाने पर बसा है, जिसमें हरेक की चौड़ाई 100 मीटर से ज़्यादा है.
सैन मैमेज़ फ़ूलब़ॉल स्टेडियम
इमेज कैप्शन, इस समारोह में स्पेन की अस्काराति को मिला है. इसने स्पेन के बिबोआ में सैन मैमेज़ फ़ूलब़ॉल स्टेडियम को तैयार किया है. इसी स्टेडियम को 2020 के यूरो कप की मेज़बानी के लिए चुना गया है.
क़तर का इस्लामिक स्टडी सेंटर
इमेज कैप्शन, धार्मक निर्माण की श्रेणी में क़तर के इस्लामिक स्टडी सेन्टर को चुना गया है. इसका निर्माण मांगेरा य्वार्स ने किया है.
बैलेट स्कूल, रूस
इमेज कैप्शन, स्कूल निर्माण के लिए स्टुडियो 44 को पुरस्कार मिला है. इसने रूस के सेंट पिटसबर्ग़ बैलेट स्कूल का नर्माण किया है.
शिनो ओसिन टायकू ली चेंग्दू
इमेज कैप्शन, अर्बेनिस्ट एंड डिज़ाइनर्स को चीन के शिनो ओसिन टायकू ली चेंग्दू के साथ ओवल पार्टनरशिप पुरस्कार दिया गया है.
ब्राज़ीलियन एक्सपो पवेलियन
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील का एक्स्पो पवेलियन. इस पवेलियन को मिलान एक्स्पो के लिए बनाया गया है. कैसेस और मार्को ब्राजोविक के इस निर्माण को डिस्प्ले कैटेगरी का पहला पुरस्कार मिला है.
फ़ूल्टॉन सेन्टर
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क सिटी के नौ सब-वे लाइनों को जोड़ने वाला फ़ूल्टॉन सेन्टर. इसे नवंबर 2014 में आम लोगों के लिए खोला गया. इसे बनाने वाले अरूप को ट्रांस्पोर्ट केटेगरी का पुरस्कार मिला.